बेटा पैदा करने की गारंटी देता था दिल्ली का ये गिरोह, इस तरह लोगों से वसूलता था पैसे
लड़के की चाह रखने वाले परिवार इनके जाल में फंस जाते थे. ये लोग लड़का होने की गारंटी देते थे और महिलाओं को विदेश भेज देते थे.

नई दिल्ली: ऐसे बहुत लोग हैं जो बच्चे की चाहत रखते हैं और इस चाहत को पूरा करने के लिए आईवीएफ सेंटरों का रुख करते हैं. दिल्ली में एक ऐसे कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है जिसका टाइअप 100 से अधिक आईवीएफ सेंटरों से था. ये लोग ऐसे दंपत्तियों को जाल में फंसाते थे जो बेटा चाहते थे.
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस कॉल सेंटर पर छापा मारा तो कई बड़े राज खुल गए. लड़के की चाह रखने वाले परिवार इनके जाल में फंस जाते थे. ये लोग लड़का होने की गारंटी देते थे और महिलाओं को विदेश भेज देते थे.
एमपी के हनीट्रैप कांड में खुलासा: आरोपी महिलाएं ब्लैकमेल के पैसे से चलाती थीं कंपनियां
जांच टीम को शक है कि पिछले दो साल से चल रहा ये कॉल सेंटर अभी तक करीब 6 लाख मरीजों को विदेश भेज चुका है. आरोपी, एक महिला से करीब 9 लाख रुपये लेते थे. जांच में पता चला है कि यहां करीब 300 लोगों का स्टाफ दिन रात ग्राहकों को फंसाने के काम में लगा हुआ था.
गोवा: बिहार के ड्रॉपआउट इंजीनियर ने ठगी के लिए अपलोड किए 'न्यूड पार्टी' के पोस्टर, हुआ गिरफ्तार
खास बात ये है कि इस कॉलसेंटर का मालिक एक आईआईटी ग्रेजुएट है. यहां से पुलिस ने करीब 300 लैपटॉप जब्त किए हैं और इनके जरिए उन लोगों का पता करने की कोशिश की जा रही है जिन्होंने इस कॉल सेंटर की सेवाएं ली थीं.
ये कॉल सेंटर बेटे की इच्छा रखने वाली महिलाओं से मोटा पैसा लेकर उन्हें विदेश भेज देते थे. पता चला है कि दुबई, मलेशिया जैसे देशों में महिलाओं को भेजा जाता था.
सलमान खान को धमकी देने वाले अपराधी ने किया नया कांड, जेल में चलाना पड़ा तलाशी अभियान
मध्य प्रदेशः सतना में 29 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, सीसीटीवी में हुआ रिकॉर्ड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















