दिल्ली: 24 घंटे बाद होटल की छत से उतरा आत्महत्या की धमकी देने वाला शख्स, टिक टॉक पर हैं 50 लाख फॉलोवर्स
अरमान मलिक के टिक टॉक पर 50 लाख फ़ॉलोवर्स हैं. वह दिल्ली के होटल में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. इसी बीच अरमान ने टिक टॉक पर एक वीडियो भी डाला, कि अगर उसके ऊपर से केस वापस नहीं लिया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा.

नई दिल्ली: लगभग 24 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दिल्ली पुलिस ने हरिनगर के एक होटल की छत पर चढ़े संदीप उर्फ अरमान मालिक को समझाकर उतार लिया. संदीप उर्फ अरमान मलिक हरिनगर के होटल सिग्नेचर की छत पर चढ़ गया था और आत्महत्या की धमकी दे रहा था. पुलिस के मुताबिक संदीप रविवार दोपहर अपनी पत्नी कृतिका बसेरा के साथ अहमदाबाद से दिल्ली आकर इस होटल में पहुंचा था.
कृतिका संदीप उर्फ अरमान की दूसरी पत्नी है. इनकी शादी पिछले साल इसी होटल में हुई थी. पुलिस के मुताबिक होटल में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और फिर अरमान होटल की छठी मंजिल की बालकनी में लटक गया और फिर बाद में छत पर पहुंचकर आत्महत्या की धमकी देने लगा.
संदीप के खिलाफ दिल्ली के निहाल विहार थाने में मेड के साथ मारपीट और मोलेस्टेशन का मामला था दर्ज
दरअसल संदीप के खिलाफ दिल्ली के निहाल विहार इलाके में नौकरानी के साथ मारपीट और मोलेस्टेशन का केस दर्ज है. इस मामले में पुलिस संदीप की तलाश भी कर रही थी. अपने ऊपर दर्ज इसी मामले को लेकर संदीप ने ये पूरा ड्रामा किया था. उसका आरोप है की उसे जानबुझकर उसकी पहली पत्नी पायल के परिवार वालों ने फसाया है. अरमान मलिक ने होटल की छत पर चढ़ने के बाद टिक टॉक पर अपना वीडियो भी डाला था जिसमें वो अपने आप को फंसाए जाने की बात कहकर केस वापस करने की बात कर रहा था.
दिल्ली पुलिस ने अरमान मालिक को हिरासत में लिया
होटल की छत से उतारने के बाद निहाल विहार थाना पुलिस ने अरमान मलिक को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है की ये पूरा ड्रामा एक दबाव बनाने की कोशिश थी.लेकिन कानून अपना काम करता है, और अब जल्द अरमान की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
दिल्ली: हमेशा बिजी आता था पत्नी का मोबाइल, पति ने रेत दिया गला
SC में याचिका दाखिल कर नाबालिग मुस्लिम लड़की ने कहा- हमारी शादी वैध है, एक अक्टूबर को होगी सुनवाई
भारत में नई कॉरपोरेट टैक्स दरें अमेरिका, जापान समेत कई देशों से कम, इसका क्या मतलब है समझिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























