एक्सप्लोरर
नोएडा: छेड़खानी की शिकायत की तो टीचर ने किया फेल, आहत छात्रा ने की खुदकुशी
नोएडा में 9वीं क्लास की एक छात्रा ने दो टीचर की छेड़खानी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. पिता के दावों के मुताबिक, छेड़छाड़ की शिकायत जब उन्होंने मयूर विहार के एलकॉन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल से की तो लड़की को और ज्यादा परेशान किया जाने लगा. दोनों ही टीचर ने पेपर में उसे फेल कर दिया.

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में 9वीं क्लास की एक छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. 15 वर्षीय छात्रा दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 के एलकॉन पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी. परिवार वालों ने स्कूल के प्रिंसिपल और 2 टीचर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस को दी शिकायत में छात्रा के पिता ने कहा है कि स्कूल के दो टीचर राजीव सहगल और नीरज आंनद उनकी बेटी को परेशान करते थे और गलत नीयत से हाथ लगाते थे. आरोपों के मुताबिक, छेड़छाड़ की शिकायत जब उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से की तो लड़की को और ज्यादा परेशान किया जाने लगा. दोनों ही टीचर ने पेपर में उसे फेल कर दिया. इस सबसे वो बहुत परेशान थी और मंगलवार शाम को उसने घर में आत्महत्या कर ली. नोएडा पुलिस ने तीनों टीचरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि मृतक लड़की के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले में लापरवाही बरत रही है. इस बीच नोएडा सेक्टर-24 के एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया है कि लड़की की मौत मामले में गलत धारा में केस दर्ज करने के आरोप में एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. नोएडा के एसपी सीटी ने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा, ''पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ दो स्कूल टीचर ने छेड़छाड़ की और जानबूझ कर उसे फेल कर दिया. शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 506 (धमकाना) और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. हमारे अधिकारी आज स्कूल का दौरा करेंगे.''
लड़की के पिता ने कहा, ''उसने मुझे बताया था कि उसके SST टीचर ने उसे गलत तरीके से छुआ था. मैं भी एक शिक्षक हूं इसलिए मैंने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते, शायद यह गलती से हुआ हो. पर उसने कहा था कि वह डरी हुई है और चाहे जितना अच्छा लिखे, वे लोग उसे फेल कर देंगे और वह SST में सच में फेल हो गई. उसे स्कूल ने मारा.'' एलकॉन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. स्कूल ने सीबीएसई के प्रमोशन पॉलिसी को माना है. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि छात्रा को फेल नहीं किया गया था. उसका फिर से परीक्षा लिया जाता. हम जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे.''Father has alleged that her daughter was harassed by two school teachers & failed her in exams intentionally. Case registered under sections 306 & 506 IPC & POCSO Act, further investigation is underway. Our officers will also visit the school today: Arun K Singh, SP, City Noida pic.twitter.com/IMFV0hMv8U
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















