मां नहीं उठा पा रही थी तीसरी बेटी का खर्चा, काट दिया गला
पुलिस ने बताया कि महिला की पहले से ही पांच और तीन साल की दो बेटियां हैं. वह अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण तीसरे बच्चे के पालन-पोषण को लेकर चिंतित थी.

ठाणे: महाराष्ट्र में नवजात बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में 27 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ठाणे के नजदीक उमबरडे गांव की निवासी वैशाली प्रधान ने अपनी एक सप्ताह की बेटी की शनिवार को तेजधार वाले नाखूनों से कथित तौर पर गला काट कर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि महिला की पहले से ही पांच और तीन साल की दो बेटियां हैं. वह अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण तीसरे बच्चे के पालन-पोषण को लेकर चिंतित थी. उन्होंने बताया कि खडकपाडा पुलिस ने कल महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. उसके पति को शराब की लत है.
उन्होंने बताया कि बच्ची की हत्या के बाद महिला उसे इलाज के लिए ठाणे सिविल अस्पताल ले गयी. डॉक्टरों को कुछ गड़बड़ नजर आया और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान वैशाली ने अपराध स्वीकार कर लिया है.
इसके पहले दिल्ली के अमन विहार इलाके में मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने अपने आठ महीने के बेटे की कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी थी और उसके बाद उसके शरीर के टुकड़े कर दिए. पुलिस ने खुलासा किया था किबच्चे का पिता जब देर रात घर पहुंचा तो अपनी पत्नी को बच्चे के शव के टुकड़ों के साथ सोता हुआ पाया.
Source: IOCL






















