कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप, कहा-एक खास समुदाय के साथ खडे़ हैं
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. दिल्ली के मॉडल टॉउन से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा, केजरीवाल एक खास समुदाय के साथ खडे़ हैं. मिश्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के विकास के दावे खोखले हैं. उन्होंने एक भी नए अस्पताल और स्कूल का निर्माण नहीं कराया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. रोजाना आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी भी लग रही है. अब बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल शाहीन बाग में बैठे लोगों के प्रति संवेदना दिखाते हैं, जो लोग बसों में तोड़फोड़ करते हैं, हिंसा करते हैं, उनके साथ खड़े होते हैं. देश के टुकड़े करने के नारे लगाने वाले उमर खालिद और कन्हैया कुमार के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति नहीं देते.
केजरीवाल एक खास समुदाय के साथ
ध्रुवीकरण के आरोप पर कपिल मिश्रा ने कहा, "ध्रुवीकरण की राजनीति बीजेपी नहीं कर रही बल्कि केजरीवाल कर रहे हैं. केजरीवाल एक खास समुदाय के लोगों को तो मुआवजा भी देते हैं और उनके साथ भी खड़े होते हैं. जबकि देश का हिंदू चुपचाप खड़ा देख रहा है. उसको सब समझ में भी आ रहा है कि कौन कर रहा है ध्रुवीकरण की राजनीति."
केजरीवाल का विकास का नारा सिर्फ धोखा
अरविंद केजरीवाल के विकास के नारे पर कपिल मिश्रा ने हमला करते हुए कहा, "केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच सालों के कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार पर काम न करने देने का आरोप लगाए हैं. केजरीवाल अब वह जिन बातों को विकास के तौर पर पेश कर रहे हैं, वह सिर्फ कोरे दावे हैं, क्योंकि पिछले पांच सालों के दौरान एक भी नया स्कूल, एक भी नया अस्पताल, एक भी नया फ्लाईओवर नहीं तैयार किया गया. किया गया तो सिर्फ जनता के पैसे का इस्तेमाल कर खुद की छवि चमकाने के लिए प्रचार."
कपिल मिश्रा हैं बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार
गौरतलब है कि बीजेपी ने कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से अपना उम्मीदवार बनाया है और कपिल मिश्रा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के अखिलेश त्रिपाठी और कांग्रेस की आकांक्षा ओला से है. अखिलेश पति त्रिपाठी इस इलाके से पहले भी विधायक रह चुके हैं. वहीं कपिल मिश्रा इससे पहले आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के करावल नगर से विधायक चुन कर आए थे और केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रहे थे. लेकिन उसके बाद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर उनका साथ छोड़ दिया और बीजेपी के साथ जुड़ गए. अब कपिल मिश्रा बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें
मनोज तिवारी का मजाक उड़ाने के बाद AAP ने जारी किया भोजपुरी गाना, पूर्वांचली वोटरों को साधने की कोशिश
CAA: योगी की चेतावनी- प्रदर्शन में 'आजादी' का नारा लगाने वालों पर दर्ज करेंगे 'देशद्रोह' का केस
Source: IOCL






















