यूपी 12वीं बोर्ड में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास, 97 प्रतिशत मार्क्स के साथ अनुराग ने किया टॉप
यूपी 12वीं बोर्ड में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.97 प्रतिशत मार्क्स के साथ अनुराग मलिक टॉप पर रहे हैं. वहीं दूसरी रैंक प्रांजल सिंह ने और तीसरी रैंक उत्कर्ष शुक्ला ने हासिल की है.

लखनऊ: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने परिणाम जारी किए. दिनेश शर्मा का कहना है कि इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहा. 10वीं बोर्ड में 83.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
वहीं बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 12वीं में 97 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया है. दूसरे स्थान पर प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 प्रतिशत अंकों के साथ रहे. इसके अलावा औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. शर्मा ने बताया कि इस बार एक साथ 18 फरवरी को 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हुई थीं. 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को और इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई थी.
यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे करें चेक?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद अगर 10वीं का परिणाम देखने के लिए 10वीं और 12वीं का परिणाम देखने लिए संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल नंबर और बाकी जानकारियां दर्ज करें.
इसके बाद आपको रिजल्ट शो हो जाएगा.
एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
Class 12th - http://up12.abplive.com/ Class 10th - http://up10.abplive.com/
यूपी बोर्ड परिणाम में पिछले साल क्या हुआ था
2019 में, 10 लाख के करीब छात्र हिंदी परीक्षा में फेल हो गए थे और 7 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10 और 12 में अपनी गणित की परीक्षा में फेल हो गए थे. साथ ही 80.07 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की थी. वहीं 70.06 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की थी. कानपुर के गौतम रघुवंशी 10वीं बोर्ड में 97.17 प्रतिशत अंक लाकर और तनु तोमर 12वीं कक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉप रहे थे.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस की वजह से बढ़ रही हैं घबराहट, डिप्रेशन और आत्महत्या की प्रवृत्ति- विशेषज्ञ
{**12वीं का रिजल्ट यहाँ देखें**} UP BOARD 12TH RESULT 2020 | UPMSP RESULT UPLOAD TIME, UPRESULTS.NIC.IN 12TH / INTERMEDIATE RESULT 2020, UP12.ABPLIVE.COM पर रिजल्ट देख सकते हैं {**10वीं का रिजल्ट यहाँ देखें**} UP BOARD 10TH RESULT 2020 | UPMSP RESULT UPLOAD TIME, UPRESULTS.NIC.IN HIGH SCHOOL RESULTS, UP10.ABPLIVE.COM पर देखिए रिजल्टSource: IOCL





















