Budget Session: President Ramnath Kovind says "Air Force will use ultramodern Rafale aircraft soon and will strengthen itself"

Background
पटना साहिब 2014 लोकसभा चुनाव
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 45.33% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 48.60% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 41.48% प्रतिशत रही थी तो वहीं 7727 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 29 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 17 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के शत्रुघ्न सिंहा पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के कुणाल सिंह को 265805 वोटों से हरा दिया था|
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शत्रुघ्न सिंहा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कुणाल सिंह को 265805 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को 166770 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| भारतीय जनता पार्टी को 316549 और राष्ट्रीय जनता दल को 149779 वोट मिले थे
Source: IOCL























