Chhattisgarh Election 2018: 70% मतदान के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा

Background
हावेरी 2014 लोकसभा चुनाव
हावेरी लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 71.59% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 73.75% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 69.27% प्रतिशत रही थी तो वहीं 3806 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 29 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 17 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में हावेरी लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के उदासी शिवकुमार चनाबसप्पा पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के सलीम अहमद को 87571 वोटों से हरा दिया था|
हावेरी लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उदासी शिवकुमार चनाबसप्पा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सलीम अहमद को 87571 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 87920 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर BJP के Shivkumar Chanabasappa Udasi को 430293 वोट और INC के Saleem Ahamed को 342373 वोट मिले थे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















