Chhattisgarh Election: दूसरे चरण की 72 सीटों पर वोटिंग आज, 9 मंत्रियों और जोगी परिवार की किस्मत का होगा फैसला

Background
चालाकुडी 2014 लोकसभा चुनाव
चालाकुडी लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 76.84% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 77.28% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 76.41% प्रतिशत रही थी तो वहीं 10552 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 21 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 13 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में चालाकुडी लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने निर्दलीय के इन्नोसेंट पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के पी सी चाको को 13884 वोटों से हरा दिया था|
चालाकुडी लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में निर्दलीय के इन्नोसेंट ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पी सी चाको को 13884 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी को 71679 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के K. P. Dhanapalan को 399035 वोट और CPM के Adv. U.P Joseph को 327356 वोट मिले थे
Source: IOCL





















