आज दिवसभरात... 8 फेब्रुवारी 2019

Background
आनंदपुर सा 2014 लोकसभा चुनाव
आनंदपुर सा लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 69.44% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 67.82% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 71.21% प्रतिशत रही थी तो वहीं 5937 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 23 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 15 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में आनंदपुर सा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के अम्बिका सोनी को 23697 वोटों से हरा दिया था|
आनंदपुर सा लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अम्बिका सोनी को 23697 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी को 67204 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Ravneet Singh को 404836 वोट और SAD के Dr. Daljit Singh Cheema को 337632 वोट मिले थे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























