Skin Care Tips: सर्दियों में ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए ट्राई करें ये होममेड फेस स्क्रब, यह है बनाने का तरीका
Skin Care Tips: अगर ठंड के मौसम में आपकी स्किन बेहद ड्राई और डल (Face Scrub for Dry and Dull Skin) हो गई है तो इसे दूर करने के लिए आप ओटमील स्क्रब (Oatmeal Scrub) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Skin Care Tips for Winter: सर्दी के मौसम (Winter Season) में तमाम तरह के स्किन प्रोडक्ट (Skin Product) लगाने के बाद भी स्किन बेजान (Rough Skin) और रूखी दिखती हैं. ऐसे में इन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Expensive Beauty Product) की जगह आप घर पर बने फेस स्क्रब (Face Scrub) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी स्किन से संबंधित कई तरह की परेशानियों (Skin Problem) को दूर करने में मदद करता हैं. इसके साथ ही यह स्किन पर मौजूद डेल सेल्स (Dead Skin Cells) को निकालकर चेहरे पर प्राकृतिक सुंदरता लाने में मदद करता हैं. तो चलिए हम आपको सर्दी के मौसम में उन फेस स्क्रब (Home made Face Scrub) के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से स्किन एक्सफोलिएट (Skin Exfoliation) कर सकते हैं. वह फेस स्क्रब हैं-
चीनी स्क्रब का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि चीनी का बहुत बेहतरीन फेस स्क्रब प्रोडक्ट्स (Sugar Face Scrub) में से एक है. यह स्किन को यंग और ग्लोइंग (Tips for Young and Glowing Skin) बनाने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच चीनी लें और उसमें ऑलिव ऑयल (Olive Oil) मिला दें. इसके बाद इसे मिक्स कर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और कम से कम पांच मिनट तक फेस स्क्रब (Face Scrub) करें. ध्यान रखें कि इस स्क्रब का इस्तेमाल आप होठों पर भी कर सकते हैं. यह होठों को पिंक और मुलायम बनाने में मदद करता है. यह स्किन पर मौजूद सभी डेड सेल्स (Dead Cells) को निकालकर चेहरे पर निखार (Glowing Skin Remedies) लाने में मदद करता हैं.
ओटमील स्क्रब का करें इस्तेमाल
अगर ठंड के मौसम में आपकी स्किन बेहद ड्राई और डल (Face Scrub for Dry and Dull Skin) हो गई है तो इसे दूर करने के लिए आप ओटमील स्क्रब (Oatmeal Scrub) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच ओटमील लें. इसे 10 मिनट पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद इसे पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कम से कम पांच मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे को स्क्रब करें. इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो दें. आपका चेहरे की सारी डलनेस (Skin Dullness) गायब हो जाएगी और आपकी स्किन निखरी दिखने लगेगी.
कॉफी फेस स्क्रब का करें इस्तेमाल
आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप कॉफी स्क्रब (Coffee Face Scrub) का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह स्किन पर मौजूद सभी डेल सेल्स को निकालकर चेहरे पर निखार लाने में मदद करता हैं. इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच कॉफी लें. इसमें चम्मच ऑलिव ऑयल (Olive Oil) मिलाकर पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें. पांच मिनट के मसाज के बाद त्वचा को नार्मल पानी से धो दें. आपके चेहरे की डलनेस गायब हो जाएगी और स्किन फिर से चमकने लगेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















