एक्सप्लोरर
बरसात के मौसम में इन जगहों पर भूलकर भी ना बनाएं घूमने का प्लान, भारी बारिश का करना पड़ सकता है सामना
वैसे तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड अपनी खूबसूरती और पहाड़ों के लिए जाना जाता है, लेकिन अगर आप मानसून में यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर भूलकर भी नहीं जाना चाहिए.

हिमाचल प्रदेश के कहां ज्यादा बारिश होती है
Source : Freepik
Monsoon Places Where We Should Not Visit: भारी बारिश ने भारत के कई राज्यों में तबाही मचा दी. दिल्ली एनसीआर, गुड़गांव, मुंबई, यूपी कई जगह बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में बारिश में बाहर निकालने पर विशेष सावधानी बरते जाने की अपील की जा रही है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य भी अति वर्षा वाले क्षेत्र हैं और इन राज्यों के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां पर भारी बारिश और लैंड्स स्लाइड होता है. ऐसे में अगर आप मानसून में यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर आपको भूल कर भी नहीं जाना चाहिए.
उत्तराखंड में भूलकर भी ना जाए इन जगहों पर
अगर आप मानसून के दौरान उत्तराखंड ट्रैवल कर रहे हैं तो नैनीताल, मसूरी, चंबा जैसी जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि मानसून के मौसम के दौरान यहां पर बहुत बारिश होती है. यह सीजन जून माह से सितंबर तक चलता है. पहाड़ी इलाका और नदी, झील के कारण यहां पर तेज बारिश होती है और नदी, नाले और झील उफान पर आ जाते हैं.
हिमाचल प्रदेश की ये जगह है बारिश में खतरनाक
अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण हिमाचल प्रदेश की कुछ जगह ऐसी है, जहां पर मानसून के दौरान झमाझम बारिश होती है और यहां पर बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. खासतौर पर शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी ऐसी जगह है जहां मानसून के मौसम में भारी बारिश होती है. पश्चिम हिमालय और हिमाचल प्रदेश में पीर पंजाल रेंज बारिश के चलते कई बार बंद भी कर दिया जाता है. जून से लेकर अगस्त या सितंबर तक आपको इन जगहों पर नहीं जाना चाहिए और अगर आप जाते भी हैं, तो आपको खास इंतजाम करके यहां जाने का प्लान बनाना चाहिए.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















