एक्सप्लोरर
भारत में कहां है 'मिठाइयों का शहर', जहां जाकर मन हो जाता है खुश
भारत का एक शहर ऐसा भी है जिसे 'City of Sweets' के नाम से जाना जाता है. 'मिठाइयों के शहर' आकर आपको एक से बढ़कर एक मिठाईयां खाने को मिलेंगी. उनका स्वाद मुंह में मिश्री सा घुल जाता है.

मिठाइयों का शहर किसे कहते हैं,
Source : Freepik
City of Sweets in India : हमारे देश में हर जगह की अपनी-अपनी परंपराएं हैं. हर जगह का खानपान अलग-अलग है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक कहीं भी चले जाएं खाने की अलग ही स्वाद मिलता है. कुछ शहर अपने स्वादिष्ट व्यंजन को लेकर फेमस हैं तो कुछ मिठाइयों को लेकर. भारत में ऐसा ही एक शहर है, जिसे 'मिठाइयों का शहर' यानी 'City of Sweets' कहा जाता है. आइए जानते हैं यह शहर कहां है और यहां कौन-कौन सी मिठाईयां मिलती हैं...
कहां है मिठाइयों का शहर
भारत के पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता (Kolkata) को मिठाइयों का शहर कहा जाता है. यहां एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट मिठाईयां मिलती हैं. जिनकी देशभर में चर्चा रहती है. यहां का बंगाली रसगुल्ला तो पूरे देश में ही फेमस है. इस शहर में मिठाइयों की कई सारी दुकाने हैं. यहां के चमचम का स्वाद अलग ही है. दूर-दूर से लोग कोलकाता मिठाइयों का स्वाद लेने आते हैं. यहां से जाने वालों से प्रसिद्ध मिठाईयां मंगवाई जाती हैं. दुर्गापूजा, नए साल या अन्य मौकों पर इन मिठाइयों की बिक्री कई गुना तक बढ़ जाती हैं.
कोलकाता में कौन-कौन सी मिठाईयां मिलती हैं
1. कोलकाता का लेडिकेनी भी काफी फेसम है, जिसे हम गुलाब जामुन कहते हैं.
2. कोलकाता में पतिशप्त नाम की मिठाई भी मिलती है, जिसमें नारियल की स्टफिंग मिलती है.
3. कोलकाता में सबसे फेमस और स्वादिष्ट मिठाइयों में संदेश भी है. इसका स्वाद बेहद टेस्टी होता है.
4. यहां की रसमलाई बेहद खास होती है, जो केसर के दूध में पनीर भिगोकर बनाई जाती है.
5. मिठाई खाना है तो मिष्टी दही का स्वाद भी उठाकर देखें. कोलकाता में ये मिठाई मटके में दी जाती है.
6. कोलकाता में छेनार जिलिपी का स्वाद भी अनोखा होता है. यह एक प्रकार की जलेबी होती है, जिसे छेना, खोया और मैदे से बनाया जाता है. कोलकाता की गली-गली में इसकी मांग है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















