एक्सप्लोरर
IRCTC Package: शिरडी के साईं बाबा के दर्शन का है मन तो IRCTC का ये पैकेज पूरा करेगा आपकी इच्छा, रहने खाने की भी रहेगी व्यवस्था
IRCTC Package : IRCTC इन दिनों घूमने के शौकीनों के लिए शानदार पैकेज लेकर आ रहा है. इस पैकेज के जरिए कम बजट में ही आप शिरडी घूमने जा सकते हैं.

शिरडी जाने का आईआरसीटीसी का पैकेज
IRCTC Package : अगर आप भी इन सर्दियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने जा सकते हैं. IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम Delhi Shirdi Flight Package रखा है. यह पैकेज बेहद ही सस्ता है. फ्लाइट से आपको शिरडी ले जाया जाएगा. पैकेज का बजट 15 हजार 300 रुपए से शुरू है. 2 दिन और एक रात के इस पैकेज में आपको कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. इस सफर की शुरुआत दिल्ली (Delhi) से होगी. अगर शिरडी (Shirdi) जाकर साईं बाबा के दर्शन का प्लान हैं तो यह टूर पैकेज आपके लिए खास हो सकता है. पैकेज की जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी है.
शिरडी जाने का शानदार पैकेज
पैकेज- Delhi Shirdi Flight Package (दिल्ली शिरडी फ्लाइट पैकेज)
यात्रा डेस्टिनेशन- दिल्ली..शिरडी..दिल्ली
कितने दिन का पैकेज- 2 दिन और 1 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डिपार्चर- 10 दिसंबर, 2022, 14जनवरी, 2023 और 28 जनवरी, 2023
यात्रा की शुरुआत- दिल्ली
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
इस पैकेज में आपको 3 डेट मिल रही हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार डेट सेलेक्ट कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको वेलकम ड्रिंक तो मिलेगी ही, साथ ही एक नाइट स्टे करने होटल में व्यवस्था मिलेगी, जिसमें ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है.
कैसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करें. यहां से ऑनलाइन इस पैकेज को बुक कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, उसके कार्यालय या फिर रीजनल ऑफिसेस में भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















