जम्मू-कश्मीर से जाना है कन्याकुमारी तो कौन-सा हाईवे रहेगा बेस्ट, जानें किन राज्यों से होकर गुजरेगा यह रास्ता?
जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा आपको उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक जोड़ती है. यह आपके लिए रोमाचंक यात्रा हो सकती है, चलिए आपको बताते हैं कि इसके लिए कौन सा रूट चुनें.

अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहतें हैं तो आप जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अपनी यात्रा कर सकते हैं. यानी कि उत्तर भारत के अंतिम छोर से दक्षिण भारत के अंतिम छोर तक की जर्नी. इस पूरी जर्नी में आपको अलग-अलग राज्य देखने को मिलेंगे, वहां का कल्चर आपको समझने का अवसर मिलेंगे. हर कुछ सौ किलोमीटर पर भाषा, संस्कृति, खान-पान और पहनावे में बदलाव देखने को मिलेगा. अगर आप भी जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रोमांचक यात्रा करना चाहते हैं तो चलिए फिर आपको बताते हैं कि कौन सा हाईवे आपके लिए बेस्ट रहेगा.
नेशनल हाईवे 44
NH 44 भारत का सबसे लंबी दूरी का नेशनल हाईवे है. यह जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से शुरू होकर कन्याकुमारी तक जाता है. अगर इसकी कुल लंबाई की बात करें तो लंबाई 3745 किलोमीटर है. यह नेशनल हाईवे सात अलग अलग राष्ट्रीय राजमार्गों के पूर्ण या आंशिक हिस्सों को मिलाकर तैयार किया गया है, जिसमें NH 1A,NH 1,NH 2, NH 3, NH 75, NH 26 और NH 7 शामिल हैं. इन सभी नेशनल हाईवे को मिलाकर पहली बार नार्थ-साऊथ कोरिडोर का निर्माण किया गया. अगर आप इस पर यात्रा करते हैं तो आपको रास्ते में पहाड़, झरना, रेगिस्तान, बर्फ और समंदर के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे.
किन-किन राज्यों से होकर गुजरता है नेशनल हाईवे 44
नेशनल हाईवे 44 देश के 11 राज्यों से होकर गुजरता है, जिसमें यह जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक से होते हुए यह कन्याकुमारी तमिलनाडु तक पहुंचता है. नेशनल हाईवे 44 दुनिया का 22वां सबसे बड़ा नेशनल हाईवे है जो कृषि, उद्योग और व्यापारिक नजरिए से अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह हाईवे एक तरह से भारत के पर्यटन स्थलों को भी एक दूसरे से जोड़ता है, जिसमें आगरा का ताजमहल, मैसूर का महल, कन्याकुमारी का समुद्र संगम आदि शामिल हैं. अगर आपको उत्तर भारत से दक्षिण भारत या फिर दक्षिण भारत से उत्तर भारत के सफर पर जाना है तो इस नेशनल हाईवे को पकड़कर आप आराम से अपनी जर्नी पूरी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या फाइटर जेट के अंदर भी लगा होता है एसी, विमान उड़ाते वक्त शीशा पैक करके कैसे रहते हैं पायलट्स?

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL