धन के कारण लोग कम अवधि के रिश्तों को प्राथमिकता देते हैं : अध्ययन
अमीर होने के कारण लोग कम अवधि के रिश्तों को प्राथमिकता देते हैं. नये अध्ययन में यह दावा किया गया है.

लंदन: अमीर होने के कारण लोग कम अवधि के रिश्तों को प्राथमिकता देते हैं. नये अध्ययन में यह दावा किया गया है.
कैसे की गई रिसर्च- शोधकर्ताओं ने 75 पुरुषों और 76 महिलाओं से 50 संभावित जोड़ीदार की तस्वीरों को देखने के लिए कहा. साथ ही उनसे पूछा गया कि वे उनके साथ छोटी अवधि का संबंध रखना चाहेंगे या लंबी अवधि का.
इसके बाद उन्हें फास्ट कारों, ज्वैलरी, मैंशन और मनी सहित विलासिता से जुड़ी चीजों की तस्वीरें दिखाई गई.
इसके बाद रिसर्च में शामिल लोगों ने एक बार फिर संभावित जोड़ीदारों की तस्वीरें देखी और अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार फिर से उनका चुनाव किया.
रिसर्च के नतीजे- विलासिता से जुड़ी चीजों की तस्वीर देखने के बाद पुरुषों और महिलाओं ने कम अवधि के रिश्ते के लिए अधिक जोड़ीदारों को चुना.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























