Weekly Festival (6 April To 13 April): भगवान महावीर जयंती, हनुमान जंयती सहित इस हफ्ते पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार
Weekly Calendar 2020: 6 अप्रैल 2020 से नए सप्ताह की शुरूआत होने जा रही है. व्रत और पर्व के लिहाज से यह सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं कि 6 अप्रैल से 13 अप्रैल के मध्य कौन-कौन से पर्व और व्रत पड़ रहे हैं.

Weekly Festival 2020: नए सप्ताह की शुरुआत भगवान महावीर जंयती से हो रही है. 6 अप्रैल को भगवान महावीर जंयती मनाई जाएगी. इसके साथ ही इसी सप्ताह हनुमान जंयती भी पड़ रही है. इस समय खरमास चल रहे हैं. खरमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इसी सप्ताह के अंतिम दिन यानि 13 अप्रैल को खरमास या मलमास की समाप्ति भी हो रही है. इसी सप्ताह में सूर्य का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है.
इस सप्ताह के व्रत और पर्व
6 अप्रैल दिन सोमवार: इस दिन श्री अनंग त्रयोदशी व्रत, भगवान महावीर जयंती , दमनक चतुर्दशी, मेला माता श्री कांसा देवी जी की पूजा की जाएगी.
7 अप्रैल दिन मंगलवार: भगवान श्री सत्यनारायण की व्रत, शिव दमनक चतुर्दशी की पूजा और व्रत किया जाता है.
8 अप्रैल दिन बुधवार: हनुमान जंयती,चैत्री पूर्णिमा, वैशाख स्नान प्रारंभ, वैशाख कृष्ण पक्ष प्रारंभ.
9 अप्रैल दिन गुरुवार: शब-ए-बारात (मुस्लिम पर्व)
10 अप्रैल दिन शुक्रवार: गुडफ्राई डे (ईसाई पर्व)
11 अप्रैल दिन शनिवार: संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
12 अप्रैल दिन रविवार: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का जन्म उत्सव, सती श्री अनुसूया जी की जयंती, ईस्टर संडे (ईसाई पर्व)
13 अप्रैल दिन सोमवार: इस दिन सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसे सूर्य की मेष संक्रांति भी कहते हैं इस दिन से वैशाख का महीना प्रारंभ होगा. इसी दिन खरमास भी समाप्त होंगे. इसके बाद मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.
भगवान राम से सीखें त्याग और धैर्य, जीवन में सफल होने के लिए बहुत जरुरी है ये दोनों चीजें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























