Virgo Horoscope 2024: कन्या राशि वालों के लिए बीते साल से बेहतरीन रहेगा 2024, जानें वार्षिक राशिफल
Virgo Horoscope 2024: यह वर्ष कन्या राशि वालों के लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है. आपके बिगड़े हुए काम आसानी से पूरे हो जाएंगे, नया काम मिलने से आपका आत्मविश्वास भी चरम पर रहेगा. जानते हैं कन्या वार्षिक राशिफल

Kanya Rashifal 2024- इस साल बिजनेस और धन के मामले में आपके द्वारा किया गया समझदारी भरा निवेश कई लोगों के लिए मिसाल बन सकता है. नौकरी, पेशा, करियर: आगे बढ़ने के लिए भाग्य पर भरोसा करने की गलती न करें, हालांकि भाग्य आपका पूरा साथ देगा. एक ओर जहां आपके बिगड़े हुए काम आसानी से पूरे हो जाएंगे, वहीं दूसरी ओर नए काम मिलने से आपका आत्मविश्वास भी चरम पर रहेगा. आइए हम स्वास्थ्य, यात्रा, छात्र, शिक्षार्थी, परिवार, प्रेम, संबंध के संबंध में पूरे वर्ष अपनी स्थिति के बारे में सिलसिलेवार जानें.
आप, बुद्धि और चातुर्य के स्वामी, कन्या राशि के स्वामी बुध वाले जातकों में उत्कृष्ट स्मरण शक्ति, मेधावी, तीक्ष्ण बुद्धि और किसी भी विषय की कठिनाई को तुरंत हल करने की अद्भुत क्षमता होती है. वे मृदु एवं मधुरभाषी, व्यवहारकुशल, समान आचरण वाले, धीर एवं गंभीर, कष्ट सहने वाले तथा उच्च कोटि के विद्वान, लेखक, कवि अथवा अधिवक्ता होते हैं.
आप आसानी से दूसरों पर भरोसा कर लेते हैं और कई बार इस वजह से धोखा भी खाते हैं. आप किसी दूसरे के सुख-दुख को नजरअंदाज नहीं करते, उसे दूसरों की मदद लेने में कोई झिझक नहीं होती. यदि आप सूर्य के बहुत निकट रहते हैं, तो भी आप उनके समान तेजस्वी नहीं हैं; बल्कि कन्या राशि वाले लोग डरपोक स्वभाव के होते हैं.
बिजनेस और करियर
- बृहस्पति की सप्तम दृष्टि द्वितीय भाव पर होने के कारण वर्ष 2023 में आपकी स्थिति आय एवं व्यय रु. 18,000, लेकिन इस वर्ष 2024 में यह स्थिति बिल्कुल विपरीत होगी, खर्चे कम होंगे और धन का प्रवाह बढ़ेगा.
- 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र सप्तम भाव में उच्च का होगा और मालव्य योग बनेगा. इस वर्ष खाद्य एवं पेय पदार्थ, प्रिंट मीडिया, चिकित्सा, खेल सहायक उपकरण, विमानन, गेमिंग एडवेंचर जोन, पर्यटन, विज्ञापन, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, कृषि से संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोग अलग-अलग हो सकते हैं.
- 12 जून से 06 जुलाई तक बुध के अपने ही घर में दशम भाव में रहने और भद्र योग बनने से बिजनेस करने वालों के लिए आर्थिक मामलों में पैसा कमाना आसान रहेगा. साल की दूसरी छमाही में और भी सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.
- 9 अक्टूबर से बृहस्पति वक्री हो जाएगा, जिसके कारण इस वर्ष आपके द्वारा किया गया समझदारी भरा निवेश कई लोगों के लिए मिसाल बन सकता है. साल के अंत में आपके साथ कोई बड़ा धोखा हो सकता है, इसलिए पूरी तरह सतर्क और सतर्क रहें.
- 25 अगस्त से 18 सितंबर तक बुध आपके ही घर में रहेगा और आपकी राशि में उच्च का होकर भद्र योग बनाएगा जिसके कारण इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हो सकती है. वर्ष 2024 की सफलता दर पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर होगी. धन में वृद्धि के साथ-साथ आपका अच्छा प्रभाव भी बना रहेगा.
जॉब और प्रोफेशन
- वर्ष की शुरुआत से 30 अप्रैल तक गुरु का छठे भाव और दशम भाव से 3-11 संबंध रहेगा जिसके कारण इस वर्ष आपका भाग्य आपका पूरा साथ देगा. जहां एक ओर बिगड़े हुए काम आसानी से बनेंगे, वहीं दूसरी ओर नए काम मिलने से आपका आत्मविश्वास भी चरम पर रहेगा.
- 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य दशम भाव से 9वें-5वें राजयोग में रहेगा, जिसके कारण साल की शुरुआत में ही आपका करियर चमकने लगेगा. आपकी प्रशंसा और पदोन्नति होगी.
- 12 तक शनि-राहु का संबंध रहेगा जिसके कारण आप अपनी नौकरी बदलना चाहेंगे लेकिन बाद में आपको एहसास होगा कि यह सही नहीं है और आप ऐसा निर्णय लेने से बच जाएंगे जो आपके भविष्य के लिए अच्छा होगा. .
- 25 अगस्त से 18 सितंबर तक बुध आपकी राशि में अपने ही घर में और उच्च राशि में रहकर भद्र योग बनाएगा, जिससे जो लोग नौकरीपेशा नहीं हैं उन्हें भी अपनी पसंद की जगह पर काम करने का अच्छा मौका मिलेगा. 09 अक्टूबर से बृहस्पति वक्री हो जाएंगे, जिसके कारण वर्ष के अंत में विशेष अवधि में आपका किसी वरिष्ठ कर्मचारी से विवाद हो सकता है, धैर्य रखें.
- इस वर्ष आपमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा. इस राशि के जातकों को जून, जुलाई और नवंबर महीने के बाद कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं.
फैमिली, लव और रिलेशनस
- 18 जनवरी से 11 फरवरी तक गुरु-शुक्र नवम-पंचम राजयोग रहेगा और 11 फरवरी से 7 मार्च तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 संबंध रहेगा, जिसके कारण पारिवारिक जीवन, प्रेम और प्रेम की बात करें तो साल के शुरुआती महीनों में रिश्ते-नाते, परिवार में परेशानियां रहेंगी. ख़ुशी का माहौल बन सकता है, जो साल की पहली तिमाही तक अपना रंग दिखाता रहेगा.
- 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र के सप्तम भाव में उच्च के होने और मालव्य योग होने के कारण यदि आप कमर कस लें तो अगले वर्ष तक आप वह खुशी, खुशी, उत्साह और उमंग दे पाएंगे जो आप वास्तव में देना चाहते हैं. परिवार यानी साल आपको सिखाएगा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने से आपको सकारात्मक परिणाम जरूर मिल सकते हैं.
- 30 अप्रैल तक बृहस्पति और राहु के बीच 2-12 का संबंध रहेगा, जिसके कारण साल के मध्य से परिवार में कलह की स्थिति बन सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव हो सकता है, आपको संभालना होगा परिस्थितियों को धैर्य के साथ.
- प्रेम और विवाह की बात करें तो 1 मई से बृहस्पति वृष राशि के नौवें भाव में रहेगा, जिससे प्रेम जीवन के मार्ग आसानी से प्रशस्त होंगे. कोई आपको पसंद कर सकता है और आपकी रुचि भी हो सकती है.
- 30 जून से 15 नवंबर तक शनि वक्री रहेगा, जो आपके सपनों को साकार करने वाला साबित हो सकता है. ऐसी घटना आपके साथ साल में तीन से चार बार हो सकती है या आपको लगेगा कि आप अपने परिवार के लिए और भी अच्छा कर सकते हैं.
छात्रों के लिए
- वर्ष की शुरुआत से 30 अप्रैल तक बृहस्पति का पंचम भाव से 4-10 का संबंध रहेगा, जिसके कारण वर्ष 2024 छात्रों और शिक्षार्थियों के लिए पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर वर्ष साबित हो सकता है. खेल से जुड़े लोगों को इस साल अपना भविष्य संवारने के लिए कई अच्छे मौके मिल सकते हैं.
- 31 मार्च से 24 अप्रैल तक सप्तम भाव में शुक्र के उच्चस्थ होने से मालव्य योग बनने से मीडिया, संगीत, शिक्षा, इंजीनियरिंग, मेडिकल से जुड़े विद्यार्थियों को अपनी कमियों को दूर कर खुद को बेहतर बनाने की गतिविधियों में पूरी रुचि रहेगी, जिससे अपनी धारा में पूर्ण हो जाओ. जीवन महत्वपूर्ण सिद्ध होता रहेगा.
- 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल उच्च राशि में रहेगा और पंचम भाव में रहेगा जिसके कारण आप उच्च शिक्षा, शैक्षणिक प्रतियोगिताओं, खेल प्रतियोगिता, सह-पाठयक्रम गतिविधियों आदि में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं जिससे जीवन भर आपका मनोबल बढ़ा रहेगा. .
- 1 मई से बृहस्पति पंचम भाव से 9वें-5वें राजयोग में रहेगा जिसके कारण आप मानसिक और शारीरिक रूप से काफी फिट रहेंगे और संभावना है कि पूरे साल आपका आत्मविश्वास का स्तर अच्छा बना रहेगा.
- यदि आप किसी नए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग शुरू करना चाहते हैं तो मार्च, अप्रैल, अगस्त, सितंबर, नवंबर के महीने में अपना फॉर्म भरकर जमा कर दें और पढ़ाई भी शुरू कर दें, यह बहुत शुभ रहेगा.
हेल्थ और ट्रेवल
-
शनि छठे भाव में अपने ही घर में स्थित होगा, जिसके कारण वर्ष 2024 में आप "तन स्वस्थ और मन मुक्त" जैसी गतिविधियों में रुचि रख सकते हैं, जो अच्छे स्वास्थ्य और शांतिपूर्ण जीवन के लिए बहुत अच्छा है.
-
30 अप्रैल तक गुरु-शनि के संबंध 3-11 के कारण इस वर्ष आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा जिससे आपका सुरक्षित आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपकी ध्यान और सुबह व्यायाम की आदत आपकी उम्र के लोगों के लिए एक मिसाल कायम करेगी.
-
15 मार्च से 24 अप्रैल तक मंगल-शनि का अंगारक दोष छठे भाव में रहेगा और 30 जून से 15 नवंबर तक शनि वक्री रहेगा, जिसके कारण मामूली तनाव या गले की छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़कर आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. पूरे वर्ष 2024 तक अच्छा हरा. संकेत दे रहा है. दुर्घटना की संभावना कम है, इसलिए चार पहिया वाहन सावधानी से चलाएं.
-
9 अक्टूबर से बृहस्पति वक्री हो जाएगा जिसके कारण साल के आखिरी 3 महीनों में आपकी यात्रा में रुचि तीर्थयात्राओं की ओर हो सकती है. साल के अंत में आपको किसी यात्रा, तीर्थयात्रा या देशाटन का सुख मिल सकता है. यात्रा के दौरान आप अपनी ओर से सतर्क रहेंगे.
-
बच्चों के अलावा माता-पिता का साथ आपके लिए और भी सकारात्मक और शुभ साबित हो सकता है.
सावधान रहें- 15 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य शत्रु राशि मकर में रहेगा और 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य शत्रु राशि कुंभ में रहेगा, 30 जून से 15 नवंबर तक शनि वक्री रहेगा . बुध 05 अगस्त से 28 अगस्त तक वक्री रहेगा, बृहस्पति 09 अक्टूबर से वर्ष के अंत तक वक्री रहेगा.
जीवन बदलने वाला क्षण- 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि में उच्च राशि में रहेगा और मालव्य योग बनाएगा. 1 मई से बृहस्पति वृषभ राशि में रहेगा. 12 जून से 06 जुलाई तक बुध अपने ही घर में दशम भाव में रहेगा और भद्र योग बनाएगा. 25 अगस्त से 18 सितंबर तक बुध आपकी राशि में अपने ही घर में और उच्च राशि में रहेगा और भद्र योग बनाएगा.
कन्या राशि वालों के लिए रत्न, व्रत एवं पूजन
रत्न:- पन्ना, गोमेद, हरा पत्थर (न्यूनतम पांच रत्ती)
व्रत:- बुधवार का व्रत करें.
पूजा:- गणेश पूजा/गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ/कराना, बुधवार के दिन गणेश मंदिर में जाकर लाल फूल, दूर्वा और मोदक चढ़ाना लाभकारी रहेगा.
उपाय:- आपको गणेश यंत्र की पूजा करनी चाहिए और "ओम गं गणपतये नमः" मंत्र का जाप करना चाहिए और हरी मूंग, हरा वस्त्र, पन्ना, कांसे के बर्तन, केसर-कस्तूरी पंचरत्न, धार्मिक पुस्तकों का दान करना लाभकारी रहेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























