Shami Plant: घर में करें ये काम तो छप्पर फाड़ कर बरसेगी शनिदेव की कृपा व आशीर्वाद
Shami Plant: शमी के पौधे को शनि का पौधा भी कहते हैं. इस पौधे का स्वभाव काफी कठोर और तीखा होता है. मान्यता है कि इस पौधे से संपन्नता और विजय की प्राप्त होती है.

Shani Tree: शमी के पौधे को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है. इनके गुण शनिदेव से मिलते-जुलते हैं. ये पौधा कठिन परिस्थितियों में भी जीवित रहता है. शमी पौधे का स्वभाव कठोर और तीखा होता है. मान्यता है कि इस पौधे से संपन्नता और विजय की प्राप्ति होती है. इस तरह के सारे गुण शनिदेव में भी मिलते हैं. शमी के पौधे की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यता है कि शमी के पौधे की पूजा करने से शनिदेव आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर कर देते हैं क्योंकि कहा जाता है कि शमी के पौधे में शनि देव का वास होता है.
शमी के पौधे का महत्व
शमी का पौधा घर में लगाने से शनि के दोष का प्रभाव कम होता है. कहा जाता है कि शमी के पौधे के नीचे नियमित रूप से सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से घर की सभी बाधाएं दूर हो जाती है. जीवन में सुख शांति आती है. ध्यान रहे कि शमी के पौधे को मुख्य गेट के बायीं ओर लगाएं.
शनि वृक्ष के पंचांग का प्रयोग
शमी के पौधे को घर में लगाने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. साथ ही घर में लक्ष्मी का वास होता है और उनकी कृपा से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. शनि के पंचांग – जड़, टहनी, पत्ती, फूल और कांटे शनि दोषों को दूर करते हैं.
तन्त्र -मंत्र का प्रयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शमी का पौधा घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर लगाने से घ रमें नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है.कहा जाता है कि शमी का काँटा तन्त्र –मंत्र में इस्तेमाल किया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















