Sawan 2025: सावन में शिवलिंग पर गंगाजल के साथ भूलकर भी न चढ़ाएं ये 4 चीजें, शिव होंगे नाराज!
Sawan 2025: सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस पवित्र महीने में शिव भक्त शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक भी करते हैं. लेकिन गंगाजल से जलाभिषेक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

Sawan Month 2025: सावन का महीना शुरू हो चुका है. शिव भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए ये समय बेहद खास होता है. इस पवित्र माह में शिव भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करते हैं. इसके साथ ही व्रत-उपवास के जरिए भगवान शिव को प्रसन्न किया जाता है.
सावन के महीने में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करना अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि गंगा का उद्गम शिवजी की जटाओं से हुआ है. लेकिन कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं, जिन्हें गंगाजल के साथ अर्पण करना वर्जित होता है. ऐसा करने से भगवान शिव नाराज होते हैं.
गंगाजल के साथ शिव को ये चीजें न चढ़ाएं-
तुलसी के पत्ते
गंगाजल के साथ कभी भी शिवलिंग पर तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाने चाहिए. पुराणों के अनुसार तुलसी भगवान हरि को प्रिय होता है. ये शिवजी की आराधना के लिए नहीं बना है. तुलसी और गंगाजल को एक साथ चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त नहीं होती है.
कुमकुम और सिंदूर
सावन के महीने में शिवलिंग पर गंगाजल के साथ कुमकुम और सिंदूर चढ़ाना भी वर्जित है. इन्हें शिवजी पर चढ़ाना सही नहीं माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुमकुम और सिंदूर सुहाग का प्रतीक है और शिवलिंग पुरुष तत्व है. इसलिए दोनों को गंगाजल के साथ चढ़ाना अशुभ माना जाता है.
चावल (अक्षत)
शिवलिंग पर कभी भी कच्चे चावल यानी अक्षत अर्पण नहीं करना चाहिए. अक्षत का प्रयोग देवी-देवताओं की पूजा में किया जाता है लेकिन शिवलिंग पर इसे चढ़ाने से पूजा की शुद्धता भंग होती है.
गंगाजल को शंख से अर्पण करना
सावन के महीने में कभी भी शंख से गंगाजल शिवलिंग पर अर्पण नहीं करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करना निषिद्ध है. दरअसल शंख समुद्र से उत्पन्न होता है और शिव जी ने समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष को ग्रहण किया था, इसलिए शंख से शिवलिंग पर गंगाजल अर्पण करना अशुभ माना जाता है.
सावन के महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक करना अत्यंत शुभ माना जाता है. लेकिन जलाभिषेक करते समय कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. यदि हम शुद्ध और विधिपूर्वक शिवलिंग की पूजा करते हैं तो शिव जी हमारी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस

