Papankusha Ekadashi 2024 Vrat Paran: पापांकुशा एकादशी व्रत पारण का क्या है सही समय, यहां देखें
Papankusha Ekadashi 2024 Vrat Paran: एकादशी के व्रत में जितना महत्व व्रत का होता है उतना ही महत्व उसके पारण का होता है. पारण हमेशा सही समय पर किया जाना चाहिए. पढ़ें पापांकुशा एकादशी व्रत का पारण समय.
Papankusha Ekadashi 2024 Vrat Paran: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है. आज यानि 13 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है, इस दिन श्रीहरि के पद्मनाभ स्वरूप की पूजा होती है.
ऐसी मान्यता है कि पापांकुशा एकादशी के व्रत के प्रभाव से जन्म-जन्मांतर के पाप दूर हो जाते हैं और भगवान विष्णु के चरणों में स्थान प्राप्त होता है, साथ ही उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
एकादशी व्रत पारण
एकादशी व्रत का पारण व्रत के अगले दिन किया जाता है. ज्योतिषाचार्य अनीश व्यास जी के अनुसार साल 2024 में पापांकुशा एकादशी का व्रत एक नहीं बल्कि दो दिन रखा जाएगा. यानि 13 और 14 अक्टूबर को, दोनों दिन. गृहस्थ लोग 13 अक्टूबर 2024 को एकादशी व्रत रखेंगे और 14 अक्टूबर को व्रत का पारण करेंगे. वहीं वैष्णव गौण पापांकुशा एकादशी का व्रत 14 अक्टूबर को रखेंगे और 15 अक्टूबर को एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat Paran) का पारण करेंगे.
पापांकुशा एकादशी 2024 व्रत पारण का समय (Papankusha Ekadashi 2024 Vrat Paran Time)
- 14 अक्टूबर 2024, सोमवार को एकादशी व्रत पारण का समय दोपहर 1:16 से 3:34 तक
पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय है सुबह 11:56 मिनट - 15 अक्टूबर 2024, मंगलवार को गौण एकादशी व्रत पारण का समय है सुबह 06:22 से 08:40 तक
पारण के दिन द्वादशी सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी.
एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना जरुरी होता है.अगर द्वादशी तिथि सूर्योदय से पहले समाप्त हो गयी हो तो एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद ही होता है.
एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान भी नहीं करना चाहिए. जो लोग व्रत कर रहे और पारण करना ताहते हैं तो उसके लिए पहले हरि वासर समाप्त होने की प्रतीक्षा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Weekly Lucky Zodiacs: 14 अक्टूबर से शुरु हो रहे नए सप्ताह की 5 लकी राशियां, यहां पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.