Karwa Chauth Sargi Time 2024: करवा चौथ के व्रत में कितने बजे खा लेनी चाहिए सरगी?
Karwa Chauth Sargi Time 2024: करवा चौथ की शुरुआत सारगी खाने से होती है. इसके बाद पूरा दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. जानते हैं सारगी खाने का शुभ समय क्या है?
Karwa Chauth Sargi Time 2024: हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को शादीशुदा महिलाएं करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) का व्रत रखती हैं. इस साल ये व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार के दिन है. हिंदू धर्म में इस पर्व को पति-पत्नी के प्रेम संबंधों का प्रतीक माना जाता है. वही इस बार करवा चौथ का व्रत व्यतिपात योग में है. व्यतिपात योग का अर्थ शुभ आध्यातिमक योग से है. करवा चौथ के दिन माता करवा की पूजा-आराधना की जाती है. आइए जानते हैं इस व्रत से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें.
सारगी करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस व्रत की शुरुआत सारगी खाने से ही होती है. जिसके बाद शादीशुदा व्रती महिलाओं को पूरे दिन निर्जला व्रत करना पड़ता है. रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने व पति को छलनी से देखने के बाद महिलाएं इस व्रत का पारण करती है. जानते हैं करवा चौथ में सारगी का समय, पूजा और शुभ मुहूर्त के बारे में
सारगी का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth Sargi Muhurat)
- करवा चौथ (Karwa Chauth) की शुरुआत सारगी से होती है. करवा चौथ के दिन सुबह 4 से लेकर 5 बजे के करीब ब्रह्म मुहूर्त में सारगी करना बेहद शुभ माना जाता है.
- सारगी के लिए सूर्योदय से पहले उठकर, स्नान आदि करें.
- स्नान करने के बाद भगवान की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
- सारगी में इस बात का विशेष ध्यान दें कि किसी भी तरह के मिर्च-मसाले और तेल युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन न करें.
- सारगी में सूखे मेवे, मिठाइयां, दूध या फलाहार का सेवन करना चाहिए.
- इन चीजों के सेवन से आपको पूरे दिन के लिए पर्याप्त ऊर्जा मिलेगी, जो आपको थकने नहीं देगी.
- सारगी करने के बाद भगवान के सामने हाथ जोड़कर संकल्प लें कि, चंद्रोदय तक बिना खाए-पिए उपवास करेंगे.
सारगी की थाल में क्या दें? (Karwa Chauth Thali)
अगर आपके घर में कोई नव-विवाहित दुल्हन है तो उसे सारगी की थाल में कुमकुम, बिंदी, मेंहदी, साड़ी, सिंदूर, बिछिया, सूखे मेवे, मिठाइयां, ताजे फल और शगुन में कुछ पैसे देने शुभ होता है.
- कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि की शुरुआत- 20 अक्टूबर 2024, सुबह 6 बजकर 46 मिनट
- कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि की समाप्ति- 21 अक्टूबर 2024, सुबह 4 बजकर 16 मिनट
- करवा चौथ पूजा का समय- शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर रात 7 बजकर 9 मिनट (कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट)
- करवा चौथ व्रत का समय- सुबह 6 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 7 बजकर 54 मिनट (कुल अवधि 13 घंटे 29 मिनट)
करवा चौथ 2024 चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2024 Moon Time)
20 अक्टूबर 2024, रविवार को रात के 7 बजकर 54 मिनट पर चांद निकलेगा. हालांकि विभिन्न स्थानों पर चांद निकलने का समय अलग हो सकता है. करवा चौथ में चांद की पूजा किए बिना व्रत अधूरा रहता है.
यह भी पढ़ें- करवा चौथ में चूड़िया खरीदने और पहनने के लिए कौन सा दिन शुभ?