July 2021 Festivals: जुलाई के महीने में पड़ रहे हैं कई प्रमुख व्रत और त्योहार, अभी जान लीजिए
जुलाई का महीना कई मायनों में बेहद खास होता है. इस महीने में कई त्योहार होते हैं, जो देशभर में मनाए जाते हैं. आइए उन पर एक नजर डाल लेते हैं.

July 2021 Festivals: हमारे देश में साल में कुछ ऐसे महीने होते हैं, जिनमें सभी धर्मों के लोगों के कई त्योहार मनाए जाते हैं. जुलाई का महीना आने वाला है और इस महीने में सभी धर्मों के लोगों के कई त्योहार आने वाले हैं. आज आपको बता रहे हैं कि जुलाई के इस महीने में कौन से प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे. चलिए इन पर एक नजर डाल लेते हैं.
योगिनी एकादशी (5 जुलाई)
धार्मिक दृष्टि से भी जुलाई का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. महीने की शुरुआत यानी 5 जुलाई को योगिनी एकादशी है. आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से लोगों को पाप से मुक्ति मिल जाती है.
प्रदोष व्रत (7 जुलाई)
एकादशी के बाद प्रदोष व्रत आता है जो भगवान शिव की आराधना के लिए जाना जाता है. हर महीने की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत रखा जाता है. माना जाता है कि जो लोग इस व्रत को रखते हैं उन्हें संतान की प्राप्ति होती है और घर में खुशियां आती हैं.
देवशयनी एकादशी (20 जुलाई)
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. विष्णु पुराण में इस एकादशी का काफी महत्व माना गया है. मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने वाले लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
बकरीद (21 जुलाई)
जुलाई के महीने में मुस्लिमों का त्यौहार बकरीद भी मनाया जाएगा. पूरे देश में इस त्यौहार को हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. करोड़ों लोग इस दिन नमाज अदा कर देश की सलामती की दुआ करते हैं.
गुरु पूर्णिमा (23 जुलाई)
आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन गुरु की पूजा करने का चलन लंबे समय से चला आ रहा है. महाभारत के रचयिता वेदव्यास का जन्म दिन भी इसी दिन है. इसलिए यह दिन खास माना जाता है.
यह भी पढ़ेंः Sawan 2021 Date: इस तारीख से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानिए जरूरी बातें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























