एक्सप्लोरर

Horoscope Today 02 July 2023: वृष, कन्या, तुला, कुंभ राशि वाले यात्रा ना करें, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 02 July 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 02 जुलाई 2023, वृष, कन्या, तुला, कुंभ राशि वाले यात्रा ना करें, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 02 July 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 02 जुलाई 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 08:21 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा तिथि रहेगी. आज दोपहर 01:18 तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शुक्ल योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा दोपहर 01:18 के बाद धनु राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर आपकी पहचान बढेगी. नौकरीपेशा लोग पदोन्नती पाने के लिए अपनी मेहनत को दोगुना बढ़ाना होगा, तब जाकर आपको पदौन्नती मिलने की संभावना बनेगी. सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, शुक्ल योग के बनने से बिजनसमैन के लिए दिन शुभ है जो लोग खाद्य सामग्री व शिक्षा क्षेत्र से संबंधित व्यापार करते हैं. स्टूडेंट्स को अपना दृष्टिकोण मजबूत रखना होगा, किसी भी परिस्थिति में इसे कमजोर नहीं पड़ने देना है. दान- पुण्य करके भाग्य वृद्धि को बढ़ाने का प्रयास करते रहे, साथ ही जरूरतमंद की मदद करने से बिल्कुल भी पीछे न हटें. हैल्थ में कब्ज की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है, इसलिए सादा और पौष्टिक आहार लेने की कोशिश करें.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलों को सुलझाने का प्रयास करें. बिजनस में आप बहुत सारा धन खर्च कर सकते हैं तथा आपको खर्चों को नियंत्रित करना मुश्किल लगेगा. व्यापारियों को व्यापार संबंधित निर्णय तैश में आकर लेने से बचना होगा, अन्यथा व्यापार में नुकसान हो सकता है. कार्यस्थल पर कर्मचारियों की दिनचर्या व्यस्त रह सकती है और इसका असर आपके स्वभाव पर पड़ सकता है. मसलन आपको छोटी-छोटी बातें क्रोधित कर सकती हैं. एम्प्लाइज को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ संबंधों में गलतफहमियाँ बढ़ सकती हैं. स्टूडेंट्स को अध्ययन की तरफ ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाएंगे. गर्भवती महिलाएं खान-पान को लेकर विशेष ध्यान रखें.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से किसी बात पर झगडा हो सकता है. बिजनस में सरकारी लाभ मिलने की संभावना है. भाइयों से मदद और फायदा मिलेगा. बिजनसमैन बाजार या किसी से कोई भी पेयमेंट कैश लेने की बजाए खाते में जमा कराए तो आपके लिए अच्छा रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. ऑफिस के महत्वपूर्ण काम पूरे हो सकते हैं. एम्प्लाइज का कार्यभार बढ़ेगा. ऑफिस से संबंधित कार्य के लिए यात्रा करनी पडेगी. जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ दिन मिश्रत फलदायी रहेगा. स्टूडेंट्स परिवारजनों के साथ बैठकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा शरीर में परिवर्तन करने की इच्छा होगी.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी मानसिक बिमारी से छुटकारा मिलेगा. संडे के दिन वर्कस्पेस पर सहकर्मी की अनुपस्थिति में उनके कार्य की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है, कार्य अधिक देखकर तनिक भी घबराएं नहीं, हो सकता है बॉस आपकी परीक्षा ले रहे हो, आप हर समय तैयार रहें. सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, शुक्ल योग के बनने से कॉस्मेटिक बिजनेसमैन के लिए दिन लाभ लेकर आने वाला है, कस्टमर की डिमांड के अनुसार माल रखने पर बिक्री में वृद्धि होगी. र्स्पोट्स पर्सन को कठोर तप करना है, मन में आराम करने की इच्छा आपको अपने लक्ष्य से पीछे कर सकती है. परिवार में शांति बनाए रखने के लिए छोटी छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा, वरना घर की शांति भंग हो सकती है. ग्रहों की चाल स्वास्थ्य के माध्यम से नुकसान पहुंचने की फिराक में है, किसी बड़ी बीमारी के चपेट में न आए इसके लिए आपको अपना पहले से ध्यान रखना होगा.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स को अपने टिचर का स्पोट मिलेगा. बिजनस में आपके सितारे बुलंदी पर होंगे आपकी ख्याति प्रसिद्ध होने से विरोधी आप से में खलबली मच जाएगी. बिजनसमैन यदि काफी समय से बिजनस में बदलाव के लिए विचार कर रहे है तो कर सकते हैं, दिन उपयुक्त है. नई नौकरी के साथ-साथ प्रमोशन होने के चांसेज भी बनेंगे. एम्प्लाइज नई ऊर्जा से लबरेज होकर दिन की शुरूआत मजबूत इच्छाशक्ति के साथ करेंगे.  दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में पुरानी बातों को भुलाकर नई शुरूआत करने में ही फादया होगा. प्रतियोगी परिक्षा की तैयार कर रहे स्टूडेंट्स अध्ययन में जितनी देरी करेंगे उतना ही उन्हें लोस होगा. स्वास्थ्य के मामले में शारीरिक थकान के साथ थोड़ी अस्वस्थता का अनुभव होगा.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे परिवार में किसी से अनबन हो सकती है. कार्यस्थल पर उच्च पद की ओर बढ़ने की संभावना है, अपनी मेहनत को जारी रखें ताकि संभावना जल्दी ही हकीकत में तब्दील हो सके. व्यापरी को डील  करते समय खास सावधानी बरतनी होगी, धोखाधड़ी होने की आशंका है. स्टूडेंट्स स्टडी में किसी टॉपिक्स को लेकर कहीं फंस जाते हैं तो फोन से टीचर या फिर मित्र से पूछना उत्तम रहेगा. इस संडे यदि संभव हो तो अपनी श्रद्धानुसार किसी गरीब परिवार की मदद अवश्य करें, इससे उनका भला और आपको उनकी दुआ लगेगी. स्वास्थ्य की बात करें तो आज बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई के आचरण व संगति पर नजर. बिजनस में किसी महत्वपूर्ण मामले को लेकर अच्छी खबर आपको मिल सकती है. बिजनस विस्तार से धन लाभ के चांसेज बन सकते है. नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि की कोशिशों में आप कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जिसमें आप सफल भी होंगे. एम्प्लाइज हर काम दिल खोलकर करें. शांति से करें. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपके मधुर व्यवहार से आपका वर्चस्व बढ़ सकता है. स्टूडेंट्स अध्ययन नए अंदाज से करें तो आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. नई जनरेशन को यात्रा के दौरान खास सतर्क रहना होगा, स्वास्थ्य खराब होने के साथ साथ सामान चोरी होने की भी आशंका है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मानसिक शांति मिल सकती है.

Guru Purnima 2023: गुरु दोष दूर करने के लिए गुरु पूर्णिमा पर करें 4 काम, संवर जाएगा भविष्य

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों को पहचानकर पुरा करें. बिजनस में कम मेहनत से फायदेमंद सौदे प्राप्त होंगे अच्छे परिणाम मिलेंगे. खर्चे पर नियंत्रण अपने आप हो जाएगा. नौकरी बदलते हैं, तो यह आपके ही फेवर में साबित होगा. पदोन्नति के मौके मिलेगे. रूटीन में अच्छा खासा बदलाव होने से एम्प्लाइज को कुछ नए मौके मिल सकते हैं. जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ चल रहे पुराने टेंशन खत्म होंगे. प्रतियोगी परिक्षा देने वाले स्टूडेंट्स सफलता का स्वाद चखेंगे. आंखों से संबंधित परेशानी हो सकती है.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व प्रफुलित रहेगा. नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों को करियर की तरफ अधिक प्रयास करने होंगे, यूं दूसरों के भरोसे बैठकर काम नहीं चलने वाले हैं. सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, शुक्ल योग के बनने से व्यापारियों को अपने बिजनस को बढ़ाने के लिए बड़े क्लाइंट से मदद मिल सकती है. कुछ देर समय निकाल कर रचनात्मक कार्य व मन पसंदीदा कार्य करना नई जनरेशन को ऊर्जावान बनाएगा. घर परिवार में सभी लोगों का सम्मान करना है छोटा हो या बड़ा सभी को प्रेम के साथ जवाब दें. शुगर पेशेंट को बहुत ज्यादा अलर्ट रहना होगा, मेडिसिन लेने में किसी भी तरह की लापरवाही न करें अन्यथा समस्या बढ़ सकती है. 

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चो को कम करने के लिए किसी से सलाह ले. बिजनस में अचानक से आपकी स्थिति खराब हो सकती है. आपके फायदे और सुख में कमी आ सकती है. कार्यस्थल पर ऐसी स्थिति बन सकती है कि आप कोई फैसला नहीं ले पाएंगे. परेशान हो सकते हैं. एम्प्लाइज पर चुनावी माहोल को लेकर डर और असुरक्षा की भावना हावी हो सकती है. प्रतियोगी परिक्षा दे रहे स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस कम हो सकता है बिना सोचे-समझे किसी भी विषय पर निर्णय न लें. जीवनसाथी और रिलेटिव से अपनी भावनाएं शेयर करनी चाहिए. मानसिक शांति मिलेगी. पुरानी चोट या दर्द में से परेशान रहेंगे.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने के लिए प्रयास करें. जनस में आपकी किस्मत आपके साथ होगी जेब में ज्यादा पैसे न होने पर भी आपके काम पूरे होंगे. छोटे पैमाने पर नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का मिजाज भी बदल सकता है. वो आपकी बातों से सहमत होंगे. एम्प्लाइज द्वारा इतने दिनों से की गई मेहनत का फल अच्छा मिलेगा. वर्किंग वुमन को ऑफिशियली वर्क के साथ-साथ घर के कार्यों में भी मुख्य भूमिका निभानी पड़ेगी. म्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. स्पोट्स स्टूडेंट्स को कम्पिटिशन में सफलता पाने के लिए कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है. नींद की कमी और थकान महसूस होगी.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से नोक-झोक हो सकती है. र्यस्थल पर दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है, आपके हाथ आए हूए कार्य को आप टाइमली करने में जुटें रहेंगे. र्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, शुक्ल योग के बनने से बिजनस में अगर मार्केट में कोई विवाद चल रहा है तो संभव है कि दूसरा पक्ष समझौते का प्रस्ताव दे सकता है. र्स्पोट्स पर्सन दूसरों के विवाद से स्वयं को दूर रखने की कोशिश करें, ऐसा नहीं करने पर नुकसान होगा. परिवार में सभी को सहयोग दें, लाइफ पार्टनर की सलाह अहम रहेगी, इसलिए उनसे तालमेल बनाकर चलें. हार्ट पेशेंट को अपने खानपान में सतर्कता बरतनी चाहिए, इसके साथ ही बेवजह की टेंशन से भी बचना होगा.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

PM Modi In Kashmir: 10 दिनों में आतंकियों ने घाटी में मचाया बवाल तो PM मोदी बोले- 'आखिरी कोशिश कर रहे हैं, दुश्मनों को ठिकाने...'
10 दिनों में आतंकियों ने घाटी में मचाया बवाल तो PM मोदी बोले- 'आखिरी कोशिश कर रहे हैं, दुश्मनों को ठिकाने...'
Guess Who: जहां पिता करते थे टेबल साफ...स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग, पहचाना?
जहां पिता करते थे टेबल साफ,स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग
Vastu Tips: घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भूलकर भी न करवाएं ये काम, रुक जाएगी बरकत
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भूलकर भी न करवाएं ये काम, रुक जाएगी बरकत
Virat Kohli: 'सेल्फिश हैं विराट कोहली...', शतक के लिए टीम भी लगा देंगे दांव पर; पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज़ का विवादित बयान
'सेल्फिश हैं विराट कोहली...', शतक के लिए टीम भी लगा देंगे दांव पर
Advertisement
metaverse

वीडियोज

NEET-NET Paper Leak: नीट के तार..तेजस्वी पर सीधा वार..विजय सिन्हा का बड़ा दावाNEET UG 2024 Re-Exam: पेपर लीक के कितने गुनहगार...किस-किस से जुड़े तार ? | Rahul Gandhi | BreakingPodcast: क्या है कैलाश और पुनर्जन्म का राज़  Dharma LiveENG VS WI : Super 8 मुकाबले में फस गई West Indies की टीम, England को रोकना आसान नहीं | Sports LIVE

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
PM Modi In Kashmir: 10 दिनों में आतंकियों ने घाटी में मचाया बवाल तो PM मोदी बोले- 'आखिरी कोशिश कर रहे हैं, दुश्मनों को ठिकाने...'
10 दिनों में आतंकियों ने घाटी में मचाया बवाल तो PM मोदी बोले- 'आखिरी कोशिश कर रहे हैं, दुश्मनों को ठिकाने...'
Guess Who: जहां पिता करते थे टेबल साफ...स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग, पहचाना?
जहां पिता करते थे टेबल साफ,स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग
Vastu Tips: घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भूलकर भी न करवाएं ये काम, रुक जाएगी बरकत
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भूलकर भी न करवाएं ये काम, रुक जाएगी बरकत
Virat Kohli: 'सेल्फिश हैं विराट कोहली...', शतक के लिए टीम भी लगा देंगे दांव पर; पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज़ का विवादित बयान
'सेल्फिश हैं विराट कोहली...', शतक के लिए टीम भी लगा देंगे दांव पर
महज 2 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी 8 गुना ज्यादा कमाई, कई बड़े स्टार्स के बाद भी एक 'बंदर' ने लूटी थी लाइमलाइट, जानें मूवी का नाम
महज 2 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी 8 गुना ज्यादा कमाई, लीड रोल में था एक 'बंदर'!
दुनिया के कितने देश मनाते हैं योग दिवस, पूरे विश्व में इसकी कितनी मान्यता?
दुनिया के कितने देश मनाते हैं योग दिवस, पूरे विश्व में इसकी कितनी मान्यता?
NEET UGC Paper Leak Row: ‘रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने का दावा करते हैं लेकिन पेपर लीक नहीं रोक पा रहे’, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर यूं कसा तंज
‘रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने का दावा करते हैं लेकिन पेपर लीक नहीं रोक पा रहे’, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर यूं कसा तंज
बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण रद्द होने पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'BJP के लोग...'
65 प्रतिशत आरक्षण रद्द होने पर तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'BJP के लोग...'
Embed widget