Holika Dahan 2025 Totke: होलिका दहन के समय कर लें ये उपाय, बस पीछे मुड़कर न देखना
Holika Dahan 2025 Totke: होलिका दहन की रात टोने-टोटके और उपायों के लिए भी बहुत खास मानी जाती है. इस रात किए टोने से कई समस्याओं से निजात मिलता है, बस ध्यान रखें कि इसके बाद आपको पीछे मुड़कर न देखें.

Holika Dahan 2025 Totke: होली का त्योहार हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और इससे एक दिन पूर्व होलिका दहन की जाती है. इस साल होलिका दहन आज 13 मार्च और होली 14 मार्च को होगी. होलिका दहन के रात किए जाने वाले उपायों को बहुत ही कारगर माना जाता है. आज भी कई लोग होलिका दहन की रात्रि इन टोटके उपाय को करते हैं और परेशानियों से मुक्ति पाते हैं.
अगर आपके जीवन में भी धन, नौकरी, कारोबार, संबंध, परिवारिक क्लेश आदि जैसी समसयाएं हैं तो आज के दिन इन उपायों को कर सकते हैं. इससे आपको परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इन उपायों को करने के बाद पीछे मुड़कर न देखें, वरना इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं होलिका दहन के असरदार टोटके के बारे में.
एक टोटके से उतारे घर के सभी सदस्यों की बला
घर पर जितने सदस्य हों, उन सभी के हिसाब से 7-7 दाने काली उड़द दाल के लेकर बारी-बारी से सभी के सिर से पैर से घुमाकर सात बार वार लें. इसके बाद सभी दानों को जलती हुई होलिका में डालकर वापस लौट आएं और फिर पीछे मुड़कर न देखें.
होलिका दहन पर किसी भी प्रकार का टोटका करते समय आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि उसे पीठे मुड़कर न देखें और ना ही अग्नि में कुछ डालने के बाद अधिक देर तक वहां खड़े रहें. इसलिए आप जिसे भी होलिका में उड़द डालने भेंजे उसे ये बात भलि-भांति समझा दें कि वह पीछे मुड़कर न देखें.
ये भी पढ़ें: Holi 2025: घर में किसी की मौत हो गई तो होली पर क्या करते हैं, किन नियमों का पालन करना चाहिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL






















