Holi 2025: होली वाले दिन घर की बहु को सुबह उठकर सबसे पहले क्या करना चाहिए
Holi 2025: होलिका दहन के अगले दिन रंगों की होली खेली जाएगी. होली यानी धुलेंडी वाले दिन घर की बहूओं को कुछ विशेष कार्य जरुर करना चाहिए, इससे परिवार में सुख-समृद्धि आती है ऐसी मान्यता है.

Holi 2025: फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है, 13 मार्च को होलिका दहन रात में 11.26 मिनट के बाद किया जाएगा. होलिका दहन से पहले घर की महिलाएं और पुरुष मिलकर होलिका की पूजा करते हैं. होलिका की पूजा करने के पीछे नकारात्मक शक्तियों को नियंत्रित करना और उससे बचाव करना अहम कारण माना गया है.
होलिका दहन के अगले दिन रंगों की होली 14 मार्च को खेली जाएगी. इस दिन घर की बहू को सुबह कुछ विशेष कार्य जरुर करना चाहिए, इससे सुख-समृद्धि और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं, परिवार में खुशहाली आती है.
होली के दिन घर की बहू करें ये काम
होली यानी धुलेंडी के दिन घर की बहू सबसे पहले स्नान आदि के बाद बड़ों का आशीर्वाद लें और फिर जहां होलिका दहन की पूजा की थी वहां से थोड़ी सी राख ले आएं. इस राख को घर के मुख्य द्वार पर छिड़कें. मान्यता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है.
होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखा दीपक जलाएं. इसके बाद गणपति जी, श्रीकृष्ण, शिव जी और समस्त देवी-देवता के चरणों में गुलाल अर्पित करें. घर की बहू लक्ष्मी होती है. परिवार की सुख-समृद्धि के लिए होली के दिन ये कार्य बहुत लाभदायी माना जाता है.
होली वाले दिन घर की सुहागिन महिलाएं मां पार्वती को सिंदूर के साथ लाल रंग का गुलाल अर्पित करें और पति की लंबी आयु की कामना करें. वहीं राधा रानी को भी गुलाल चढ़ाएं. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ये उपाय कारगर माना जाता है.
रंगों की होली खुशियों और प्रेम का त्योहार है. इस दिन अपने आसपास, सगे, संबंधियों को मीठा जरुर खिलाएं. रिश्तों में मिठास बढ़ती है.
Holika Dahan 2025 Time: होलिका दहन के लिए सिर्फ 1 घंटे का शुभ मुहूर्त, समय और पूजा विधि देखें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























