Hariyali Teej 2025 Moon Time: हरियाली तीज का चांद कब निकलेगा ? क्यों देखती हैं स्त्रियां इस दिन चंद्रमा जानें महत्व
Hariyali Teej 2025 Chandrodaya Time: हरियाली तीज पर भी चांद देखने का परंपरा है, क्योंकि इसका धार्मिक ही नहीं ज्योतिष महत्व भी है. इस साल हरियाली तीज का चांद कब निकलेगा जानें समय.

Hariyali Teej 2025 Moon Time: सुहाग की सलामती, परिवा की खुशहाली और अच्छा जीवनसाथी पानी की कामना से स्त्रियां 27 जुलाई को हरियाली तीज व्रत करेंगी. इस व्रत में शिव पार्वती के पूजन , हरे रंग की विशेषता के अलावा चंद्रमा के दर्शन करने का खास महत्व है. ये सिर्फ व्रत नहीं बल्कि महोत्सव है जिसमें महिलाएं अपना रूप निखारती है और प्रकृति से तालमेल बनाने का प्रयास करती है.
हरियाली तीज पर चंद्रमा देखने की परंपरा भी सालों पुरानी है. इसके बिना व्रत अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं हरियाली तीज पर चांद कब निकलेगा, इसकी पूजा का महत्व और दुर्लभ तथ्य.
हरियाली तीज 2025 का चांद कब निकलेगा ?
हरियाली तीज पर 27 जुलाई को चंद्रमा सुबह 7.57 मिनट पर उदय होगा और रात 9.05 पर चंद्रास्त होगा. हरियाली तीज का चांद सुबह ही उदित हो जाता है लेकिन चंद्रमा की पूजा सूर्यास्त के बाद की जाती है.
हरियाली तीज पर चांद क्यों देखती हैं महिलाएं
चंद्रमा को शांति, मन, शीतलता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हरियाली तीज के दिन स्त्रियां निर्जला व्रत करती हैं ऐसे में मन को मजबूत करना बेहद आवश्यक है. चंद्रमा के पूजन से स्त्रियां अपनी वैवाहिक जीवन में समृद्धि और शीतलता बनाए रखने के लिए हरियाली तीज पर चांद देखती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा की पूजा से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर होती है.
यह पर्व हमें सिखाता है कि व्रत और त्यौहार केवल परंपरा निभाने के कर्मकांड नहीं, बल्कि आत्म-अनुशासन और मानसिक स्थिरता के प्रयोग हैं. स्थिरता मन को शांत करने से आती है, मन की शांति चांद की ऊर्जा से होती है.
हरियाली तीज पर चांद की पूजा कैसे करें ?
हरियाली तीज के दिन सूरज ढलने के बाद स्त्रियां जल में दूध, चावल, डालकर चांद को अर्घ्य दें. इस मंत्र का जाप करें - ॐ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसंभवम। नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुटभूषणम. मानसिक शांति और पति की लंबी आयु की प्रार्थना करें. थोड़ी देर चांद की रोशनी में रहें.
FAQ. हरियाली तीज का चांद
Q. चंद्रमा पूजा से कौन सा दोष खत्म होता है ?
चंद्रमा की पूजा से कुंडली में चंद्रमा जनित दोष दूर होते हैं, जैसे मानसिक तनाव, पारिवारिक कलह, चिंता, स्वास्थ की समस्या का समाधान होता है.
Q. चांद की पूजा में कौन सा दीपक जलाएं ?
चंद्रमा की पूजा में घी का दीपक पश्चिम दिशा की ओर जलाना चाहिए.
Hariyali Teej 2025 Vrat Katha: हरियाली तीज पर स्त्रियों को कौन सी व्रत कथा का पाठ करना चाहिए ?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















