Shardiya Navratri 2024 Day 6 Wishes: नवरात्रि के 6वें दिन की शुभकामनाएं अपनों को भेजकर मां कात्यायनी की करें पूजा
Shardiya Navratri 2024 Day 6 Wishes: 8 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि के 6वें दिन मां कात्यायनी की पूजा है. इमां कात्यायनी की पूजा कर अपनों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजें.
Happy Shardiya Navratri 2024 Wishes: मां दुर्गा की छठी विभूति हैं मां कात्यायनी. शारदीय नवरात्रि के छठवं दिन (Navratri day 6) मां कात्यायनी (Maa Katyayani) की पूजा की जाती है. मान्यता है कि देवी दुर्गा ने कात्यायनी रूप में ही महिषासुर का वध किया था.
इनकी उपासना से भक्तों को अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों का लाभ मिलता है. जन्मों के समस्त पाप भी नष्ट हो जाते हैं. आज 8 अक्टूबर 2024 को षष्ठी तिथि पर मां कात्यायनी की पूजा होगी. इस पावन मौके पर मां कात्यायनी का गुणगान करते हुए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजें.
जय-जय अम्बे जय कात्यायनी
जय जगमाता जग की महारानी
बैजनाथ स्थान तुम्हारा
वहा वरदाती नाम पुकारा
जय हो मां कात्यायनी
कई नाम है कई धाम है
यह स्थान भी तो सुखधाम है
हर मंदिर में ज्योत तुम्हारी मां
करदो बेड़ा पार मां.
नवरात्रि के 6वें दिन की शुभकामनाएं
ऊँ कात्यायनि महामाये महयोगिन्यधीश्वरि
नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नम:
शारदीय नवरात्रि 2024 शुभकामनाएं
क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:
मां कात्यायनी आपके ऊपर कृपा बरसाएं।
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके विवाह में न आए कोई बाधा
मां कात्यायनी से करते हैं ये कामना
इस वर्ष हो मिले आपको जीवनसाथी का साथ
देवी पूरी करे आपकी सभी मनोकामना
दिव्य है आंखों का नूर
करती है संकटों को दूर
मां की छवि है निराली
नवरात्रि में आई है खुशहाली
हैप्पी नवरात्रि 2024
माँ की महिमा का गुणगान करो
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करो
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
नवरात्रि में बुराई का त्याग करो.
कात्यायनी महामाये , महायोगिन्यधीश्वरी
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः
मां कात्यायनी आपके ऊपर कृपा बनाएं रखें।
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Guru Vakri 2024: गुरु दशहरा से पहले चलेंगे उल्टी चाल, सभी 12 राशियों पर पड़ेगा कैसा प्रभाव जानें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.