Eid-al-Adha 2023 Wishes: हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,इन खास संदेशों को भेज अपनों के साथ मनाएं बकरीद का त्योहार
Eid-al-Adha 2023 Wishes: 29 जून को बकरीद या ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन कुर्बानी का महत्व होता है. बकरीद के खास मौके पर आप इन मैसेज को भेज अपनों की बकरीद और खास बना सकते हैं.

Eid-al-Adha 2023 Wishes: माह-ए-जिलहिज्ज के चांद का दीदार होने के बाद 29 जून 2023 को ईद उल-अजहा की तारीख मुकर्रर की गई है. इस दिन दुनियाभर में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. इसे बकरा ईद, बकरीद या ईद उल-अजहा भी कहा जाता है.
बकरीद इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में एक है. ईद उल-अजहा के पर्व को बलिदान का प्रतीक माना गया है. इसलिए इस दिन इस्लाम धर्म में कुर्बानी का खास महत्व होता है. इस साल बकरीद के मौके पर आप अपनों को इन खास संदेशों और मैसेज को भेजकर ईद उल-अजहा की बधाई दे सकते हैं और अपनों से चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों और खुशियों की क्या फिजा छाई है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है.
ईद अल-अजहा मुबारक!
चांद सा रौशन हो त्यौहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
हैप्पी बकरीद 2023
अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल हो जाए.
बकरीद मुबारक 2023
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है इस बकरीद वो आपको मिल जाए
Eid al-Adha Mubarak 2023
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
बकरीद मुबारक 2023
जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा बकरीद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
बकरीद मुबारक 2023
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-अल-अजहा आपके लिए.
ईद अल-अज़हा मुबारक!
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां,
ईद है खुदा का एन नायाब तबारक,
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक.
ईद अल-अज़हा मुबारक!
ये भी पढ़ें: Bel Tree: बेल पेड़ से जुड़ी इन गलतियों को करने से रुष्ट हो जाते हैं शिव, जान लें जरूरी नियम और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























