Chandra Grahan 2024: होली पर साल का पहला नहीं आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा, जानिए कैसे
Chandra Grahan on Holi 2024: इस साल 25 मार्च 2024 को होली है और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. लेकिन यह चंद्र ग्रहण साल का पहला नहीं बल्कि साल का अंतिम चंद्र ग्रहण होगा. आइये जानते हैं कैसे?

Chandra Grahan on Holi 2024: फाल्गुन मास की पूर्णिमा (Falgun Purnima 2024) तिथि के दिन 25 मार्च 2024 को होली का पर्व मनाया जाएगा. लेकिन इसी दिन चंद्र ग्रहण भी रहा है.
हालांकि चंद्र ग्रहण का प्रभाव होली या होलिका दहन पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और इसलिए यहां चंद्र ग्रहण और ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा.
होली पर लगने वाले ग्रहण का असर नहीं
होली के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2024) उपत्छाया ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण का उपच्छाया से पहला स्पर्श सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर होगा और अंतिम स्पर्श दोपहर 3 बजकर 1 मिनट होगा.
ग्रहण का परमग्रास दोपहर 12 बजकर 43 मिनट है. ग्रहण के दिन चंद्रमा शाम 06:44 पर उदय होगा. हालांकि भारत में दिखाई न देने के कारण इसका प्रभाव होली (Holi 2024), होलिका दहन (Holika Dahan 2024) या पूजा-पाठ आदि पर नहीं पड़ेगा और सभी कार्य सामान्य ढंग से किए जा सकेंगे.
होली पर साल का पहला या आखिरी चंद्र ग्रहण?
होली पर यानी 25 मार्च को लगने वाले चंद्र ग्रहण को साल का पहला चंद्र ग्रहण बताया जा रहा है. लेकिन यह साल का पहला नहीं बल्कि अंतिम चंद्र ग्रहण होगा.
अब आप सोचते होंगे कैसे, तो चलिए आपकी कंफ्यूजन दूर कर देते हैं. दरअसल ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian calendar) के अनुसार अंग्रेजी कैलेंडर का आरंभ 1 जनवरी से होता है, जिसके अनुसार 25 मार्च को लगने वाला चंद्र ग्रहण साल का पहला ग्रहण है.
लेकिन हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) या भारतीय नववर्ष की प्राय: दो कैलेंडर (शक संवत और विक्रम संवत) प्रचलित है.
हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से मानी जाती है, जोकि इस साल 9 अप्रैल 2024 को पड़ रही है. इस तिथि से हिंदू नववर्ष या नव संवत्सर की शुरुआत होगी. ऐसे में हिंदू कैलेंडर के अनुसार 25 मार्च को होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण साल का अंतिम चंद्र ग्रहण होगा.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2024: होली के दिन इस समय लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें क्या होगा असर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है किABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस

