चाणक्य नीति: ऐसे लोगों से दोस्ती कभी आपको खुशी नहीं देगी
आचार्य चाणक्य की नीतियों में हर समस्या का समाधान है. चाणक्य अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र के ज्ञाता थे, तो चलिए जानते हैं चाणक्य की कुछ महत्वपूर्ण नीतियों के बारे में.

नई दिल्ली: चाणक्य नीतियां वर्तमान जीवन में बेहद मददगार हैं. यदि आप चाणक्य नीति का पालन करते हैं तो आप जीवन की हर परेशानी से आसानी से निकल सकते हैं. आचार्य चाणक्य राजनीति और अर्थशास्त्र के ज्ञाता थे. चाणक्य नीतियों को लंबे वक्त से साहस और दृढ़ता का प्रतीक समझा जाता रहा है. आज हम आपको चाणक्य की कुछ ऐसी नीतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर व्यक्ति को जानना बेहद आवश्यक है.
चाणक्य नीति के अनुसार कभी भी उन लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों. ऐसे लोगों की मित्रता कभी आपको खुशी नहीं देगी, बल्कि ऐसे लोगों के साथ रहकर आपको अपमान सहना पड़ सकता है.
चाणक्य नीति के मुताबिक दुश्मन का सबसे बड़ा हथियार होता है आपको उकसाना. हमेशा आपका दुश्मन ऐसी कोशिश करता है जिससे आपको क्रोध आए. क्रोध में व्यक्ति की शक्ति और विवेक आधे हो जाते हैं, जिसका फायदा शत्रु उठा सकता है. कभी भी शत्रु के उकसाने पर गुस्से में नहीं आना चाहिए.
चाणक्य नीति के अनुसार शत्रु को कभी क्षमा नहीं करना चाहिए. क्षमा करने से शत्रु का मनोबल बढ़ जाता है. दुश्मन को हराने के लिए कभी भी उस पर पहला वार नहीं करना चाहिए. दुश्मन को पराजित करने के लिए उसके बारे में जानकारी एकत्र करें और उसे अपनी कूटनीति के जाल में फसाएं. चाणक्य नीति के मुताबिक समाज में गरीब व्यक्ति को धन की सहायता कोई भी आसानी से नहीं करता है. इसलिए हमेशा धन की हानि से जुड़ी बातें किसी के सामने जाहिर नहीं करनी चाहिए.
Source: IOCL






















