Aaj ka Panchang 28 August Live: हल षष्ठी व्रत आज, इस व्रत में क्या खाएं क्या नहीं? जरूर जानें
Aaj ka Panchang today 28 August 2021 Hal Shashthi Vrat Live Updates: आज हल षष्ठी व्रत है. इस दिन महिलाएं संतान की सुरक्षा और सुखद जीवन के लिए व्रत रखती हैं.

Background
Aaj ka Panchang today 28 August 2021 Hal Shashthi Vrat Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज 28 अगस्त दिन शनिवार है. हिंदू धर्म में आज हल षष्ठी का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन माताएं अपने संतान की लंबी आयु और उनकी सुरक्षा के लिए व्रत रखती हैं और भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई भगवान बलराम की पूजा करती हैं.
इस तिथि को बलराम जयंती भी मनाई जाती है. बलराम जयंती को हल षष्ठी, हल छठ या ललई छठ भी कहा जाता है. भगवान बलराम को बलभद्र या बलदेव या दाऊ या हलधर के नाम से भी जाना जाता है.
हिंदी पंचांग के अनुसार आज रवि योग बना हुआ है. कल यानी 29 अगस्त को प्रातः काल तक त्रिपुष्कर योग रहेगा. भद्रा भी आज रात लग रही है.
आज शनिवार का दिन शनिदेव और हनुमान जी को समर्पित होता है. इस लिए आज शनिवार के दिन आपको हनुमान जी और शनि देव की आराधना करनी चाहिए. इसे शनि की महादशा का प्रभाव कम होता है.
आज का पंचांग
- महीना, पक्ष, तिथि व दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, शनिवार
- आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा में
- आज का राहुकाल: आज 28 अगस्त को प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक.
- आज की भद्रा: आज शनिवार को रात्रि 08:57 बजे से अगले दिन यानी 29 अगस्त को प्रात: 10:10 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: हल षष्ठी, बलराम जी का जन्मोत्सव, शनि और हनुमान पूजा
हल षष्ठी व्रत क्या खाएं ?
हल षष्ठी व्रत और बलराम जयंती आज 28 अगस्त शनिवार को मनाई जा रही है. इस दिन महिलायें निर्जला व्रत रखकर छठ माता और भगवान बलराम से पुत्र के दीर्घायु और बलशाली होने एवं उनके सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना करती है. व्रत के पारण के समय तिन्नी का चावल , महुआ का फूल, भैंस का दूध, दही, छाछ और घी का इस्तेमाल कर सकती हैं.
हल षष्ठी व्रत में भूलकर भी न खाएं ये चीजें
हल षष्ठी व्रत के साथ बलराम जयंती भी है. इस दिन व्रत रहकर माताएं बलराम जैसे बलशाली पुत्र प्राप्ति की कमाना करती हैं. चूंकि बलराम अपने हाथों हल लिए रहते हैं इस लिए इन्हें हलधर भी कहते हैं. इस व्रत में जो फसल हल जोतकर उगाई जाती है वह चीजें इस व्रत में नहीं खाई जाती है. इसके अलावा गाय के दूध और उससे बने किसी उत्पाद को भी नहीं खाया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























