रैपर बादशाह की फिटनेस जर्नी, जानें कैसे खाने से लेकर हर चीज पर किया कंट्रोल
मशहूर रैपर बादशाह अपने धमाकेदार गानों, रैपिंग स्टाइल और शानदार लुक्स के लिए जाने जाते हैं और अब अपना वजन घटाने और जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी चर्चा में हैं.

आजकल रैपर बादशाह अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के चलते चर्चा में बने हुए हैं. रैपर बादशाह ने अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान कर दिया है. मशहूर रैपर अपने धमाकेदार गानों, रैपिंग स्टाइल और शानदार लुक्स के लिए तो जाने ही जाते हैं अब उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन से भी फैंस को हैरान कर दिया है. हाल ही में उनके कई वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं, जिसमें वे पहले से काफी पतले और फिट दिखे.
बादशाह का नया लुक देखकर लोग सोचने लगे कि उन्होंने कोई वजन घटाने की दवा ली होगी. ऐसे में खुद बादशाह ने बताया है कि उन्होंने किसी दवा या जल्दी असर करने वाले स्टेरॉयड्स का यूज नहीं किया है बल्कि उनका वजन कम करने का तरीका एकदम नेचुरल था. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसे खाने से लेकर हर चीज पर रैपर बादशाह ने कंट्रोल किया.
कैसी थी रैपर बादशाह की फिटनेस जर्नी
एक इंटरव्यू में बादशाह ने बताया कि मैंने कोई दवा नहीं ली, मेरा वेट इसलिए कम हुआ क्योंकि मैंने अपने खाने पर कंट्रोल किया और लाइफस्टाइल बदली. साथ ही बादशाह ने ये भी बताया कि वजन बढ़ने की वजह से उन्हें स्लीप एपनिया की बीमारी हो गई थी. इसके बाद उन्होंने डाइट, वर्कआउट और नींद के रूटीन को सुधारकर अपनी सेहत पर ध्यान देना शुरू किया.
बादशाह ने कैसे किया खाने पर कंट्रोल
बादशाह का वर्कआउट रूटीन
टॉप हेडलाइंस

