क्या आप भी कुछ ही महीनों में बोल देते हैं ‘आई लव यू’!
क्या आपने भी कुछ ही महीनों में अपने पार्टनर को आई लव यू बोल दिया था. अगर हां, तो ऐसे आप अकेले नहीं है. जी हां, हाल ही में आई एक रिसर्च में ये बात सामने आई है.

नई दिल्लीः प्यार एक बहुत खूबसूरत अहसास है जो दो लोगों को एक बंधन में जोड़ता है. आज के दौर में जहां प्यार होते देर नहीं लगती और प्यार का इजहार भी पल भर में हो जाता है. बहुत से लोग ऐसे भी है जो प्यार को लेकर इतने रिर्जव नहीं होते. क्या आपने भी कुछ ही महीनों में अपने पार्टनर को आई लव यू बोल दिया था. अगर हां, तो ऐसे आप अकेले नहीं है. जी हां, हाल ही में आई एक रिसर्च में ये बात सामने आई है. क्या कहती है रिसर्च- रिसर्च के मुताबिक, 22% डेट कर रहे लोग तीन महीने में अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार कर देते है और 14% लोग छह महीने तक इंतजार करते हुए अपने दिल का हाल बताते है. वही 13% ऐसे भी है जो डेटिंग के पहले महीने में ही आई लव यू बोल देते है. कुछ लोग नहीं कर पाए प्यार का इजहार- 3% लोग एक हफ्ते में ही अपने पार्टनर से अपने दिल की बात बोल देते है. अब सारे लोग एक जैसे नहीं होते है कुछ इतने रिर्जव होते है कि प्यार का इजहार करने से डरते है. रिसर्च में बताया गया कि 3% लोग ऐसे भी हैं जो नौ महीने में इजहार करते है. 6% एक साल में और 2% दो साल से इंतजार ही कर रहे है. दुःख की बात तो ये है कि 10% लोगों ने ये बताया कि वो कभी अपने प्यार का इजहार कर ही नहीं पाए और कुछ को कभी प्यार हुआ ही नहीं है. ये रिसर्च 18 से 25 साल तक के लोगों पर की गई थी. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















