नौकरी वाली या नॉन वर्किंग? हो गया ये खुलासा कि लड़के शादी के लिए कैसी लड़की चाहते हैं
India Most Eligible Survey:शादी डॉट कॉम की सर्वे बताती है कि शादी करने के लिए सबसे योग्य महिला कानून प्रवर्तन अधिकारी हैं, जबकि भारत के सबसे योग्य पुरुष सिविल सेवा में काम करते हैं.

India Most Eligible Survey:शादी जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला होता है, क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए अच्छे पार्टनर का होना जरूरी है. हर कोई अपने जीवन साथी में ऐसा गुण ढूंढता है जिसके बलबूते पर पूरी जिंदगी खुशहाल गुजरे, हालांकि एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हो गया है की कोई भी लड़का या लड़की अपने जीवनसाथी में क्या गुण ढूंढते हैं.मशहूर मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम ने India's most eligible सर्वे की रिपोर्ट का पहला एडिशन जारी किया है.इस सर्वे में ये सामने आया है कि किसी भी महिला या पुरुष को अपने जीवन साथी में क्या-क्या गुण चाहिए.
आपको बता दें कि shaadi.com एक बहुत ही विश्वसनीय मैट्रिमोनियल वेबसाइट है. जिसके पास अब तक 50 मिलियन से ज्यादा यूजर है और ये मैच मेकिंग में 20 सालों से सबसे सर्वश्रेष्ठ काम कर रहा है. इसने ऐसी सर्वे की है जिसमें पूरे भारत को कवर किया गया है. महानगरों से लेकर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों तक.कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, कोई भी महिला या पुरुष अपने पार्टनर में क्या गुण ढूंढते हैं सारी इंफॉर्मेशन ये डिटेल में लेकर आया है.
सरकारी नौकरी का दबदबा कायम
ये सर्वे 1 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2022 के बीच किया गया है. इस सर्वे में करीब 25 लाख यूजर्स ने हिस्सा लिया जिसमें 16 लाख महिलाएं शामिल रहीम और 9 लाख पुरुष शामिल रहे.सर्वे में ये खुलासा हुआ है कि फिनेंशियल फ्रीडम पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए जरूरी मुद्दे है.सर्वे के मुताबिक भारत के सबसे योग्य महिला लॉ इंफोर्समेंट ऑफिसर (Law Enforcement Officer)है जबकि भारत का सबसे योग्य पुरुष सिविल सर्विस ( Civil Service) में काम करने वाला युवा है. वहीं 30 लाख रुपए सालाना कमाने वाले पुरुष 190 फ़ीसदी ज़्यादा डिजायर्ड हैं, जबकि 30 लाख रुपए सालाना कमाने वाली महिलाएं 17 फ़ीसदी ज़्यादा डिजायर्ड हैं.सिविल सर्विसेज और टेक इंडस्ट्री में काम करने वाले पुरुष दूसरे प्रोफेशन में काम करने वाले पुरुष से ज्यादा डिजायर्ड है और जबकि महिलाओं में एविएशन प्रोफेशन और आर्किटेक्ट को ज्यादा डिजायर्ड माना गया है.एग्रीकल्चर इंडस्ट्री में काम करने वाले पुरुष और महिला दोनों में सबसे कम डिजायर्ड हैं.
ज्यादा उम्र वाले पुरुषों को मैच मिलना मुश्किल
रिपोर्ट ये भी बताती है कि 34 से 35 साल की आयु के बाद पुरुषों को मैच खोजने में मुश्किल होती है.वेबसाइट पर 6500 से ज्यादा अधिक एक्टिव सदस्य 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं, जो प्यार को दूसरा मौका देने में यकीन रखते हैं. वेबसाइट पर सबसे उम्र दराज महिला की उम्र 72 साल है, जबकि सबसे उम्र दराज पुरुष की उम्र 79 साल है.वहीं अब तक भारतीय पुरुषों को लेकर एक मिथ चली आ रही थी कि पुरुषों को घर बनाने वाली महिलाएं ज्यादा पसंद होती है लेकिन इस सर्वे में ये भी पता चला है कि वर्किंग वुमन को अधिक प्यार मिलता है, पुरुषों के लिए वर्किंग वुमन पहली पसंद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















