एक्सप्लोरर
अपनी बेटी के रखें ये यूनीक नाम, पुराणों में हैं इनका जिक्र! सुनकर हर कोई करेगा तारीफ
यूं तो लड़कियों को पिछले कई सालों में मॉर्डन नाम दिए गए हैं लेकिन आजकल पुराणों में दर्ज कई नाम फिर से चर्चा में आ रहे हैं. पुराणों में ऐसे ही कई बेहद सुंदर मतलब वाले नाम है जो बेहद पॉजिविट हैं.

बेटी के लिए यूनिक और वैदिक नाम
Source : Freepik
Baby Girl Vedic Names : अगर आपके घर में बच्ची (baby girl) का जन्म हुआ है और आप उसका नाम रखने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां कई सारे ऐसे नाम है जो काफी यूनीक और खूबसूरत हैं. यूं तो लड़कियों को पिछले कई सालों में मॉर्डन नाम दिए गए हैं लेकिन आजकल पुराणों में दर्ज कई नाम फिर से चर्चा में आ रहे हैं. सनातन धर्म में पुराणों में ऐसे ही कई बेहद सुंदर मतलब वाले नाम है जो बेहद पॉजिविट हैं और आपकी बच्ची को सूट करेंगे. चलिए जानते हैं कि अ अक्षर से बच्चियों के क्या नाम (name of baby girl) रखे जा सकते हैं.
बच्चियों के वेदिक और पौराणिक नाम
अवनि, अनामिका, आर्या, अभया, अनंता, दक्षिणा, दुहिता, हरिणी, जीविता, इतिका, महिता, मंजूषा, शुभा, सुदीक्षा, तनुषी, तनुश्री, तारा, वेदा, विभा, वृंदा, आनंदिता, अनुपमा, दर्पणा, दिपनिता,फाल्गुनी, हंसिका, हेमिका,कनिका, कावेरी, काव्या,लिपिका, मधुस्मिता, मैत्री, मालविका, मृगा, नव्या, नयनिका, निमिषा, रेवती, रिद्धिमा,रूपल, संचिता,श्रावणी, श्यामला आदि. इसके अलावा आप वाटिका, विधि, यामिनी, युक्ति, मीसा, याचना, पामेला, पावकी, यादवी, ओमिषा, पंकजा,गोमती, जलबाला, विदुला, आदि भी नाम चुन सकते हैं.
इन नामों का है खास मतलब
कुछ संस्कृत के नाम हमारे पुराणों में खास मतलब के साथ काफी महत्वपूर्ण माने गए हैं. इनमें तारा, नक्षत्रा, सायना, भव्या, भार्गवी, दिव्या, दैवेशी, गिरीजा, शिवांशिका, विशालाक्षी शामिल हैं. आपके बेटी के लिए नाम चुनते वक्त ध्यान रखना होगा कि उसका बेहद सकारात्मक अर्थ निकलता हो क्योंकि नाम पुकारने पर स्वभाव पर भी असर पड़ता है. इसके अलावा जब कई लोग आपकी बेटी का नाम पुकारे तो उस नाम से पॉजिटिविटी झलकनी चाहिए. इसके साथ साथ ये भी ध्यान रखना चाहिए कि आपकी बेटी का नाम बोलने में लोगों को आसानी भी हो. कई बार ऐसे नाम रख दिए जाते हैं जिनको पुकारने में दिक्कत होती है. आप हिंदू देवी देवताओं के नामों पर अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















