Kitchen Hacks: झटपट बनाएं दाल की पूरी, खाने में लगती हैं बहुत टेस्टी
Dal Poori Recipe: चना दाल की पूरी खाने में बहुत टेस्टी लगती है. इसे आलू की सब्जी के साथ खाया जाता है. आइये जानते हैं बिहारी स्टाइल दालपूरी कैसे बनाते हैं.

Chana Dal Puri Recipe In Hindi: दाल की पूरी यूपी और बिहार में बड़े चाव के साथ खायी जाती है. गेहूं के आटे और चना दाल से इसे बनाया जाता है. इसमें काफी कम तेल और मसाले का इस्तेमाल होता है. कई जगहों पर इसे वेडमी पूड़ी के नाम से भी जानते हैं. इसे आलू की रसेदार सब्जी के साथ खाया जाता है. मथुरा और वृंदावन में आपको ये पूरी खाते हुए लोग मिल जाएंगे. आप इन्हें आसानी से घर में भी बना सकते हैं. आइये जानते हैं दालपूरी बनाने की रेसिपी.
दालपूरी बनाने के लिए सामग्री
- चना दाल- 250 ग्राम
- गेहूं का आटा- 500 ग्राम
- जीरा-1 टीस्पून
- हींग-1 चुटकी
- अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 टेबलस्पून
- हरी मिर्च- 4 कटी हुई
- हल्दी-1 टीस्पून
- हरी धनिया कटा हुआ
- सरसों का तेल- 2 टेबलस्पून
- स्वादानुसार नमक
ये भी पढ़ें: Brain Health: मेमोरी बढ़ाते हैं ये फूड, अच्छी रहेगी आपकी याददाश्त
दालपूरी बनाने की रेसिपी
1- चने की दाल को साफ करके 5-6 घंटे के लिए भिगोकर दें. .
2- अब दाल से पानी निकाल दें. एक कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल डालें.
3- इसमें जीरा, हींग, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल दें. इसे थोड़ा भूने लें.
4- अब इसमें दाल डालें और चलाते हुए अच्छी तरह मिक्स कर लें.
5- हल्दी और नमक डाल दें और चलाते हुए दाल को पकाएं.
6- अगर दाल पक गई है तो इसमें धनिया पत्ती डाल दें और गैस बंद कर दें.
7- तैयार दाल को ठंडा होने दें और तब तक आटा गूंथ लें.
8- इसके लिए आटा छान लें उसमें थोड़ा नमक डालें और पानी डालते हुए मुलायम गूंथ लें.
9- दाल को मिक्सी में बिना पानी के पीस लें. अगर ज्यादा गाढ़ी लगे तो 1-2 चम्मच पानी का इस्तेमाल कर लें.
10- अब लोई लेकर बेल लें और इसमें पिसी हुई दाल भरकर बंद कर लें. इसे पूरी जैसा बेल लें.
11- आप चाहें तो इन्हें कड़ाही में पूरी की तरह सेक लें. या फिर इसे परांठे की तरह सेक कर भी खा सकते हैं.
12- गर्मागरम दालपूरी को आलू की रसेदार सब्जीके साथ सर्व करें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: टाइम आ गया है इन Immunity Booster फूड को फिर से अपने खाने में शामिल करने का
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















