International Womens Day: पुरुषों के मुकाबले किन चीजों में बेहतर होती हैं महिलाएं? नहीं जानते होंगे ये बात
पुरुष या महिला दोनों में से किसकी याददाश्त ज्यादा बेहतर होती है? अब सवाल यह भी उठता है कि क्या पुरुषों के मुकाबले महिला की याददाश्त सच में तेज होती है. या यह सिर्फ एक मिथ है.

किसी भी इंसान का याददाश्त सही होना जरूरी होता है. एक महिला की याददाश्त पुरुषों से काफी ज्यादा अच्छी होती है. हर व्यक्ति की किसी चीज को याद करने की शक्ति अलग-अलग होती है. कुछ लोगों को कई बात लंबे समय तक याद रहती है. वहीं कुछ लोग बीच में ही भूल जाते हैं. इस चीज को लेकर अक्सर बहस छिड़ी रहती है पुरुष या महिला दोनों में से किसकी याददाश्त ज्यादा बेहतर होती है? अब सवाल यह भी उठता है कि क्या पुरुषों के मुकाबले महिला की याददाश्त सच में तेज होती है. या यह सिर्फ एक मिथ है.
पुरुषों के मुकाबले ज्यादा इमोशनल होती है महिलाएं
महिलाएं पुरुषों के मुकाबले काफी भावुक होती है. कई लोगों को ऐसा लगता है कि महिलाएं काफी ज्यादा इमोशनल होती है. और यह उनकी कमजोरी होती है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिलाएं के लिए ऐसा करना ही उनकी मजबूती है कि वह उस हिसाब से खुद को ढाल देती है.
पुरुषों के मुकाबले ज्यादा खाती हैं महिलाएं
खाने के मामले में अगर देखे तो महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले में ज्यादा भूख लगती है. महिलाएं काफी ज्यादा खाती है और यह उनकी शारीरिक बनावट के कारण होती है. महिलाएं पूरे दिन काम करती है. इसलिए उन्हें ज्यादा कैलोरी की जरूरत पड़ती है. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि महिलाएं, पुरुषों के मुकाबले दो गुना काफी ज्यादा खाती है. पुरुषों के मुकाबले महिलाएं चेहरा, शब्द और कहानी याद रखने में बेहतर होती हैं. उन्हें चीजों ज्यादा दिनों तक याद रहती है.
ये भी पढ़ें - Swine Flu Cases: भारत में लगातार बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू का खतरा, जान लीजिए इसके लक्षण और बचाव का तरीका
चालाकी और समझदारी में भी महिलाएं पुरुषों के मुकाबले बेहतर होती है. महिलाएं काफी ज्यादा समझदार होती है. दिमाग की चालाकी से महिलाओं को कोई धोखा नहीं दे सकता है. पुरुषों को अक्सर इस बात का भ्रम रहता है कि वह महिलाएं कमजोर होती है. शारीरिक बल के हिसाब से ऐसा बहुत लोगों को लग सकता है लेकिन महिला पुरुषों से 6 गुना ज्यादा मजबूत होती है. वह किसी भी परिस्थियों का मुकाबला करने को तैयार रहती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें: चावल के पानी में कौन से विटामिन होते हैं? जानिए इसके फायदे और लगाने का सही तरीका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























