मेलेनिन की बढ़ती मात्रा को कम करना चाहते हैं, तो अपनाएं इन तरीकों को
मेलेनिन हमारी त्वचा को रंग प्रदान करता है. इसका संबंध स्किन के एक्चुअल कलर से होता है. पिग्मेंटेशन होने पर पैची स्किन और त्वचा का रंग गहरा होने की समस्या होने लग जाती है. तो आइये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो आपको स्किन पिगमेंटेशन से निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं.

मेलेनिन त्वचा को रंगत प्रदान करता है. इसका असर ज्यादा गोरी त्वचा में कम और सांवली त्वचा में ज्यादा दिखता है. लेकिन जब मेलेनिन तेजी से बढ़ने लगता है तो स्किन पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है. जिसके कारण चेहरे पर काले धब्बे उभरने लगते हैं. जिससे आप देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते. इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे धूप में बाहर निकलना या हार्मोन्स में बदलाव आदि. तो आइये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो आपको स्किन पिगमेंटेशन से निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं.
तरबूज के उपयोग से तरबूज आपको टैनिंग से निजात दिला सकता है. इसके लिए आपको तरबूज को क्रश कर सीधा त्वचा पर लगाना होता है. इसे खाने और त्वचा पर इस्तेमाल करने से यह त्वचा के लिए लाभदायक होता है. अगर आप भी उठाना चाहते हैं इससे लाभ तो तरबूज को क्रश कर इसे चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं.
पपीता के उपयोग से अगर आप अपनी त्वचा में निखार लाना चाहते हैं तो आपके लिए पपीता बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पपेन एंजाइम त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और त्वचा में नए सेल्स को बनने में मदद करता है. नए सेल्स की मदद से त्वचा साफ और निखरी नज़र आती है.
बटरमिल्क के उपयोग से जिद्दी टेनिंग से निपटने के लिए आप लस्सी या छाछ का इस्तेमाल करें. इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो आपकी त्वचा की ऊपरी परत, एपिडर्मिस को प्राकृतिक रूप से बनाए रखने में मददगार होता है. कई शोधों के अनुसार लैक्टिक एसिड से त्वचा में मेलेनिन को कम किया जा सकता है. यह आपके कोलेजन के स्तर को बढ़ावा देता है.
गाजर के उपयोग से गाजर में बीटा कैरोटीन तत्व पाया जाता है जो त्वचा की टाइटनिंग करता है. इसके इस्तेमाल के लिए आप गाजर को कस लें और उसमें दूध मिला लें. फिर इसको अच्छी तरह से मिलाने के बाद, अपने चेहरे पर कुछ मिनट के लिए लगा कर मसाज करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. रोजाना इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा में निखार आने लगता है.
हल्दी के उपयोग से हल्दी आपको कई बीमारियों के खतरे से बचाती है और साथ ही आपकी स्किन की भी देखभाल करती है. हल्दी त्वचा से मेलानिन के स्तर को कम करने में मददगार है, जिससे आपकी त्वचा ज्यादा साफ और निखरी हुई लगती है. इसके लिए आप हल्दी और बेसन या फिर आटे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका पेस्ट बनाने के बाद 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और ठंडे पानी से धो लें.
चंदन के उपयोग से त्वचा के लिए चंदन एक बेहतर विकल्प है, ये आपकी त्वचा को निखारने में मददगार है. यह त्वचा का रंग साफ करने के साथ ही ये एलर्जी और पिंपल को भी दूर करता है. इसका पेस्ट बनाने के लिए चंदन पाउडर में 1 चम्मच नींबू और टमाटर का रस मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद आप इसे धो लें. इसके नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में त्वचा में निखार नजर आने लगता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL






















