कम उम्र में ही हो रहे हैं बाल सफेद? यहां जानिए क्या हैं कारण और कैसे बच सकते हैं
कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या से बहुत से लोग जूझ रहे हैं और इनमें खासकर युवाओं की संख्या ज्यादा है, यहां आप जान पाएंगे कि इसके पीछे की मुख्य वजह कौन-कौन सी हैं.

नई दिल्लीः आजकल बालों का उम्र से पहले ही सफेद होना एक बड़ी परेशानी बनता जा रहा है. न सिर्फ युवा बल्कि टीएन एजर्स भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. बढ़ता तनाव इसकी एक खास वजह है और इसकी वजह से तो यहां तक देखा गया है कि लोगों के बाल बेहद कम उम्र में ही आंशिक या पूरी तरह सफेद होने लगते हैं. तो यहां जानिए वो कौन-कौन से कारण हैं जिनकी वजह से कम उम्र में बाल सफेद होने लगते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है.
बढ़ता तनाव बड़ी वजह बालों के सफेद होने की एक बड़ी वजह बढ़ता तनाव है. आप नौकरी या बिजनेस की परेशानियों के चलते अक्सर तनाव में घिर जाते हैं और इसके बारे में लगातार सोचते रहने से आपके मस्तिष्क की कोशिकाओं पर असर पड़ता है. इसी वजह से आजकल कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप तनाव कम लें और परेशानियों को आसानी से हैंडल करने के उपायों पर काम करें.
नवजात बच्चों की बीमारियों को ना करें नजरअंदाज, वक्त पर डॉक्टर से मिलें
विटामिन की कमी शरीर को विटामिन की जरूरत सिर्फ स्वस्थ बॉडी के लिए ही नहीं मजबूत बालों के लिए भी है. कुछ मेडिकल जर्नल में इस पर रिसर्च हो चुका है और उनके आधार पर कहा जा सकता कि मजबूत और सुंदर बालों के लिए आपको विटामिन बी, विटामिन डी और विटामिन ई की जरूरत होती है.

बालों में तेल की कमी आजकल फैशन के दौर में खासकर युवक-युवतियां तेल लगाने को पसंद नहीं करते हैं लेकिन ये जान लेना चाहिए कि शरीर और बालों के लिए तेल लगाना बेहद जरूरी है. अगर आप अपने दैनिक जीवन में तेल लगाने से बचते हैं तो इसके लिए रात को सोते समय तेल का इस्तेमाल सिर पर कर सकते हैं. सप्ताह में एक बार अपने सिर की अच्छी तरह मालिश करें जिससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी बनी रहे.
नींद की कमी कम नींद लेने के कारण भी बालों की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है और बाल झड़ने लगते हैं. आपको अगर अच्छे और सुंदर बाल चाहिए तो आपको अपनी नींद पर भी ध्यान देना होगा. कम नींद तनाव का भी कारण है और हम पहले ही बता चुके हैं कि तनाव के चलते बाल पकने लगते हैं और सफेद हो जाते हैं.
कम खाना चाहते हैं तो अकेले करें भोजन, दोस्तों के साथ अधिक खाना खाते हैं लोग
जेनेटिक कारण कई बार आनुवांशिक कारणों से भी बालों पर असर पड़ता है और ये समय से पहले सफेद हो जाते हैं. अगर आपके परिवार में बालों के समय से पहले सफेद होने या झड़ने का चलन है तो आपके भी बाल उम्र से पहले झड़ सकते हैं और सफेद हो सकते हैं. बाल सफेद होने के पीछे आनुवांशिक कारण अगर हैं तो इसके निवारण के लिए आपको काफी खास देखभाल की जरूरत पड़ेगी.
स्मोकिंग और ड्रिंकिंग का भी असर जो लोग स्मोकिंग करते हैं या नियमित तौर पर एल्कोहल का सेवन करते हैं उनके बालों के भी जल्द सफेद होने का खतरा बना रहता है.
केमिकल वाले बालों के प्रोडेक्ट या शैंपू का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल अक्सर आप विज्ञापनों के प्रभाव में आकर काफी ज्यादा केमिकल वाले शैंप या हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं. इनके असर से आपके बालों की ग्रोथ भी प्रभावित होती है और उनका रंग भी सफेद होने लगता है. तो आप बहुत ज्यादा केमिकलयुक्त हेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग न करें तो बेहतर है.
महाराष्ट्र चुनाव: ओवैसी ने RSS को निशाने पर लिया, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे
बंगाल: ट्रिपल मर्डर का आरोपी उत्पल गिरफ्तार, झूठी निकली हिंदू-मुस्लिम की थ्योरी
कश्मीर में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद SMS सेवा बंद की गई
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















