COVID 19 Vaccine की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा ओमिक्रोन, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
Coronavirus से बचाव के लिए बनाई गई वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों में भी ओमिक्रोन का संक्रमण देखने को मिल रहा है.

Omicron Variant: विश्वभर में कोरोना ने लाखों की संख्या लोगों को अपना शिकार बनाया था, डेल्टा वेरिएंट के दौरान काफी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी. दुनिया डेल्टा के खौफ से बाहर निकल भी नहीं पाई थी कि ओमिक्रोन वेरिएंट ने दस्तक दी और लोगों को उसी परेशानी के बीच लाकर खड़ा कर दिया है.
ओमिक्रोन को डेल्टा के मुकाबले कम घातक बताया जा है, हालांकि ओमिक्रोन में लोगों को तेजी से संक्रामित करने की क्षमता देखी जा रही है. कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों में भी ओमिक्रोन का संक्रमण देखने को मिल रहा है. हालांकि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों में इसका प्रभाव काफी कमजोर दिखाई दे रहा है.
वैक्सीन से बढ़ी इम्यूनिटी
कोरोना की दूसरी लहर में काफी भयानक नतीजे देखने के बाद दुनिया भर में लोग इस बार काफी मजबूती के साथ ओमिक्रोन के साथ लड़ते हुए दिख रहे हैं. वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों की इम्यूनिटी में काफी अच्छी ग्रोथ देखी गई जा रही है. जिससे संक्रमण का असल मामूली रुप में देखा जा रहा है. कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट में लक्षण भी अलग दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Corona in India: तीसरी लहर में कम लोगों को पड़ी अस्पताल जाने की जरूरत, क्या बड़ी वजह है वैक्सीनेशन?
ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण
अल्फा वेरिएंट में लोगों को खांसी, जुखाम, बुखार जैसे लक्षण दिखे तो डेल्टा वेरिएंट में देखा गया था कि खांसी के साथ सांस लेने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ओमिक्रोन वेरिएंट में भी प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि यह डेल्टा की तरह ही देखने को मिलता है. इस दौरान बहती नांक, सिरदर्द, थकान, छींक आना और गले में खराश जैसी समस्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Omicron Symptoms: ओमिक्रोन और कोरोना का नया लक्षण आया सामने, इस बॉडी पार्ट पर कर रहा है अटैक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















