सांस, हवा में रोग की पहचान करने वाला सेंसर विकसित

न्यूयॉर्क: अमेरिका में शोधार्थियों ने एक ऐसा सेंसर विकसित किया है, जो वायु में जहरीले तत्वों और सांस में रोग चिन्हों की पहचान कर सकता है. इसके साथ ही यह रोग के चरणों की भी जानकारी देने में सक्षम है. इलिनॉइस यूनिवर्सिटी के शोध दल ने बताया कि जैविक प्लास्टिक का एक छोटा और पतला वर्गाकार तंत्र जल्द ही पोर्टेबल और डिस्पोजेबल सेंसर उपकरणों का आधार बन सकता है. यिंग डियाओ के नेतृत्व में शोध दल ने इस उपकरण का प्रदर्शन किया. इस दौरान इस उपकरण ने सांस में अमोनिया की जांच की और गुर्दे की विफलता का संकेत प्रदर्शित किया. डियाओ ने कहा, "चिकित्सकों ने इन यौगिकों का पता लगाने और विश्लेषण करने के लिए उपकरणों का भारी मात्रा में उपयोग किया है, लेकिन हम रोगियों को एक सस्ता सेंसर चिप देना चाहते हैं, ताकि वे इसका इस्तेमाल कर सकें और इसके बाद इसे फेंक सकें." फिलहाल यह शोध दल मरीज के स्वास्थ्य की सटीक जानकारी पाने के लिए कई क्रियाकलापों में सक्षम सेंसर बनाने पर काम कर रहा है. यह शोध 'एडवांस्ड फंक्शनल मटेरियल्स' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























