एक्सप्लोरर
National Toothache Day: आखिर क्यों सताता है दांत का दर्द, डेंटिस्ट से जानें 5 मुख्य कारण
Toothache Day 2023: जब दांत दर्द करते हैं तब हमारी हालत गंभीर होने लगती है. दांतों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं. आज National Toothache Day 2023 पर हम आपको बता रहे हैं आखिर दांत दर्ज सताता क्यों है.

राष्ट्रीय दंत दिवस
Source : Freepik
National Toothache Day 2023: दांतों की समस्या से आपको अवेयर करने, दांत दर्द से छुटकारा दिलाने और आपकी मुस्कान वापस लाने के लिए हर साल 9 फरवरी को National Toothache Day 2023 मनाया जाता है. वैसे तो दांत दर्द काफी आम बीमारी है. कई वजहों से दांतों में दर्द की शिकायत होती है लेकिन जब दांत का दर्द शुरू होता है तो बड़े-बड़ों की हालत पतली हो जाती है. तब ओवर-द-काउंटर ट्रीटमेंट कराने की कोशिश की जाती है. बचपन में ही हमें दातों के ख्याल रखने, साफ-सफाई करने संबंधी कई छोटी-छोटी बातें बताई जाती हैं. आज नेशनल टूथेक डे पर हम आपको बताने जा रहे हैं दांत दर्द के 5 सबसे कॉमन कारण के बारें में, जिन्हें जानकर आप असहनीय दर्द से बच सकते हैं..
1. दांत की सड़न
दांतों में सड़न होने के कारण दांत टूटने लगते हैं. इस वजह से पहले हल्का-हल्का दर्द होता है लेकिन बाद में यह काफी तेज हो जाता है. जब दांतों में सड़न पैदा करने वाले बैक्टिरिया दांतों के नर्व तक पहुंच जाते हैं तो असहनीय पीड़ा होती है. जिसका ट्रीटमेंट रूट कैनाल से होता है.
2. मसूड़ों की समस्या
आपके मसूड़ों में अगर संक्रमण है तो ये दांतों के नीचे हड्डियों और लिगामेंट्स तक पहुंचकर पूरी मुंह के अंदर दर्द पैदा कर देते हैं. हमें ख्याल रखना चाहिए कि मसूड़ों में दर्द से पहले ब्लड कंट्रोल रहे. ऐसा होने पर डॉक्टर को दिखाएं.
3. ओरल इंफेक्शन
अगर आप सही तरह से मुंह की सफाई नहीं करते हैं तो आपको गंभीर इंफेक्शन हो सकता है. यह शरीर के बाकी हिस्सों तक भी पहुंच सकता है. ऐसी स्थिति में मवाद और बैक्टीरिया कई तरह की बीमारियों को जन्म दे सकते हैं. ऐसे में आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. हालांकि दवा से यह समस्या ठीक हो जाती है.
4. विजडम टूथ का निकलना
अक्ल के दांत यानी विजडम टूथ हमारे मुंह के सबसे आखिरी, मजबूत दांत होते हैं. यह सबसे आखिरी में निकलते हैं. यही कारण है कि इन्हें मुंह में पूरी जगह नहीं मिल पाती. जब ये दांत आते हैं तो बाकी के दांतों को भी पुश करते हैं. इस वजह से मसूड़ों पर भी दबाव बनता है और दांतों में दर्द, मसूड़ों में सूजन और असहजता की शिकायत होने लगती है.
5. टूथ फ्रैक्चर यानी टूटा हुआ दांत
किसी दुर्घटना की वजह से अगर दांत टूटता है तो यह भी काफी असहनीय पीड़ा लेकर आता है. ऐसा होने पर ब्लीडिंग और सूजन की समस्या भी होती है. एथलीट या कई प्रोफेशन में दांत टूटना काफी सामान्य भी होता है लेकिन दर्द तो होता ही है.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















