मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कहीं आप भी तो नहीं जलाते मॉस्किटो कॉइल? तो पहले जान लें इसके नुकसान
मच्छर बढ़ने पर ज्यादातर घरों में मॉस्किटो कॉइल, अगरबत्ती या दूसरे रेप्लिकेंट यूज किए जाते हैं. ये चीजें मच्छरों को तो भगा देती हैं लेकिन इससे निकलने वाला धुआं कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है.
Mosquito Coil Side Effects : मच्छरों से बचने के लिए अगर आप भी मॉस्किटो कॉइल, अगरबत्ती, लिक्विड या दूसरे रेप्लिकेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स बेहद खतरनाक हैं. इससे जान तक जा सकती है.
दरअसल, मच्छरों का प्रकोप बढ़ने पर ज्यादातर घरों में सोते टाइम इन चीजों का इस्तेमाल होता है. इन्हें जलाने से मच्छरों से तो राहत मिल जाती है लेकिन इससे निकलने वाले जहरीले धुएं शरीर को कई बीमारियां दे सकती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं मॉस्किटो क्वॉइल हमारे शरीर को किस तरह नुकसान पहुंचा सकता है...
मच्छर भगाने में क्या-क्या नुकसानदायक
कॉइल
लिक्विड
अगरबत्ती
फास्ट कार्ड
क्रीम
मॉस्किटो कॉइल कितना खतरनाक
यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी में मॉस्किटो कॉइल को लेकर एक रिसर्च हुआ, जिसमें पाया गया कि मच्छर मारने वाली एक कॉइल जलाने से करीब 100 सिगरेट के बराबर धुआं निकलता है। मतलब साफ है कि एक कॉइल 100 सिगरेट से भी ज्यादा खतरनाक है.
यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक
मॉस्किटो कॉइल से क्या नुकसान
मॉस्किटो कॉइल, अगरबत्ती और लिक्विड में पायरेथ्रिन पेस्टीसाइड, कार्बन फॉस्फोरस और डाई क्लोरो डाईफेनाइल ट्राईक्लोरोइथेन(DDT) जैसे हानिकारक तत्व मौजूद होते हैं.
जब कमरा बंद कर रातभर या कुछ घंटे के लिए इन्हें जलाते हैं तो कमरे से इसका धुआं बाहर नहीं निकल पाता है और पूरा कमरा कार्बन मोनोक्साइड से भर सकता है. इसके बाद वह कमरे में सो रहे इंसानों के शरीर में भरने लगता है. इससे ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है और सांस लेने में तकलीफ शुरू हो जाती है. कई बार दम घुटने से मौत तक हो जाती है.
यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस
रोज मॉॉस्किटो कॉइल जलाने से क्या होगा
अस्थमा
दम घुटना
आंखों में जलन
ब्रोंकाइटिस
लंग कैंसर
स्किन प्रॉब्लम्स एंड डिजीज
नगर-निगम जिस धुएं से मच्छर भगाते हैं, क्या वो भी खतरनाक
नगर निगम की गाड़ी गाली-मोहल्लों में मच्छर भगाने के लिए जो धुआं करती है, वो पूरे वातावरण में फैल जाती है, किसी एक जगह इकट्ठा नहीं होती है. यह गाड़ी हफ्ते में एक या दो बार ही धुआं करती है, जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं होता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )