चिलचिलाती गर्मी में कितना कारगर होता है गमछा? जानें कैसे सुरक्षित रह सकते हैं आप
Heat Protection Tips: गर्मी में लू और तेज धूप से बचने का सस्ता और असरदार तरीका है गमछा. जानिए कैसे यह साधारण कपड़ा बन सकता है आपका सबसे बड़ा रक्षक.

Heat Protection Tips: गर्मियों की दोपहर में जब सूरज आसमान से आग बरसाता है, हवा थमी सी लगती है और पसीना शरीर से धार की तरह बहने लगता है, तब ऐसी हालत में एसी, कूलर या महंगे सनस्क्रीन हर किसी के बस की बात नहीं होती. लेकिन एक चीज है, जो न तो महंगी है, न ही भारी, यह सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि हर आम इंसान की धूप से लड़ने की का अच्छा ऑप्शन है. चाहे खेत में काम करने वाला किसान हो या शहर की गलियों में ठेले पर सामान बेचने वाला दुकानदार, हर कोई गर्मी से बचने के लिए गमछे पर ही भरोसा करता है. सवाल यह है कि क्या यह गमछा वाकई गर्मी में इतना कारगर है?
ये भी पढे़- खाली पेट दूध या चाय पीने से क्यों बनने लगती है गैस? ये है इसका कारण
पसीना सोखता है
कॉटन का बना गमछा पसीने को तुरंत सोख लेता है, जिससे शरीर चिपचिपा नहीं लगता और ठंडक बनी रहती है. गीला गमछा पहनने से हवा लगने पर ठंडक का अनुभव होता है, जो शरीर को राहत देता है.
धूल और प्रदूषण से बचाता है
शहरों में धूप के साथ-साथ प्रदूषण भी समस्या है. गमछे को मुंह और नाक पर बांधने से धूल, धुएं और धूप से एक परत की तरह सुरक्षा मिलती है.
लू से बचाने में सहायक
गर्म हवाएं यानी लू शरीर में पानी की कमी कर देती हैं. गीला गमछा शरीर को ठंडा रखता है और लू के असर को कम करता है.
मल्टीपर्पज है गमछा
जरूरत पड़ने पर इसे तौलिया, सीट कवर, बैग कवर, या यहां तक कि बच्चे को धूप से बचाने के लिए छांव की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
कैसे करें गमछे का सही इस्तेमाल?
धूप में निकलने से पहले गमछे को पानी में भिगोकर निचोड़ लें और सिर व गर्दन पर लपेटें.
गमछा हल्के रंग का हो तो ज्यादा बेहतर है, क्योंकि यह गर्मी कम सोखता है.
धूप में गाड़ी चलाते समय गमछे से नाक-मुंह और कान ढक लें.
पसीना आने पर उसे पोंछने में इसका उपयोग करें और फिर से गीला करके पहनें.
गर्मी से लड़ने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास महंगे प्रोडक्ट्स हों. गमछा जैसे देसी और पारंपरिक विकल्प भी उतने ही असरदार हो सकते हैं. बस जरूरत है उसे सही तरीके से इस्तेमाल करने की.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















