कहीं आप भी तो नहीं इग्नोर कर रहे गर्दन-सिर का दर्द, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
सर्वाइकल पेन हड्डियों से जुड़ा दर्द है, जिसकी वजह से गर्दन, कंधे, रीढ़ की हड्डी और कमर में दर्द-अकड़न महसूस हो सकती है. यह दर्द काफी ज्यादा होता है. जिससे मूवमेंट भी नहीं हो पाता है.

Cervical Pain : गर्दन-कंधे के आसपास के हिस्से में हो रहे दर्द को नजरअंदाज करने की गलती न करें. क्योंकि ये सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस या नेक सर्वाइकल का संकेत हो सकता है. इन दिनों सर्वाइकल पेन की समस्या तेजी से बढ़ रही है. लगातार डेस्क जॉब और स्मार्टफोन के इस्तेमाल से युवा से लेकर बुजुर्ग तक इस परेशानी से जूझ रहे हैं. इस पर अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो बाद में बेहद गंभीर बन सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं सर्वाइकल पेन क्या होता है, यह कितना खतरनाक है और इससे छुटकारा कैसे पा सकते हैं...
सर्वाइकल पेन क्या है
सर्वाइकल स्पाइन वर्टिब्रा से बनी रहती है. ये सिर से C7 वर्टिब्रा लिगामेंट और मसल्स तक फैली रहती है. इससे सर्वाइकल एरिया में मौजूद मांसपेशियों को स्थिरता मिलती है. गर्दन और कंधे के हिस्से का कठोर होना नेक सर्वाइकल कहलाता है. सर्वाइकल पेन हड्डियों से जुड़ा दर्द है, जिसकी वजह से गर्दन, कंधे, रीढ़ की हड्डी और कमर में दर्द-अकड़न महसूस हो सकती है.
सर्वाइकल पेन का कारण
1. घंटों बैठकर काम करना
2. झटका लगने से
3. गलत पोजीशन में बैठने-सोने
4. झुककर बैठना
5. कई गलत आदतें इसकी वजह बनती है
यह भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर सा कर्वी फिगर पाने की है चाहत तो आज से ही फॉलो करें ये रूटीन
सर्वाइकल पेन है या नहीं कैसे पता करें
गर्दन या कंधे के आस-पास के हिस्से में अगर लगातार दर्द बना हुआ है तो किसी स्पाइन सर्जन से जाकर मिले. गर्दन का एक्स-रे कराने के साथ डॉक्टर कुछ दवाएं देते हैं. अगर 10 दिनों तक उससे भी दर्द ठीक नहीं होता है तो MRI करानी पड़ती है. जिसमें सर्वाइकल स्पाइन की पूरी जानकारी मिलती है. इसमें सर्वाइकल का पता चल सकता है.
सर्वाइकल पेन के लक्षण
गर्दन में तेज दर्द और अकड़न, जिससे गर्दन मूव करने में परेशानी होना
गर्दन में सूजन और दर्द
सिरदर्द
जी मिचलाना
हाथ-पैर में झुनझुनी
गर्दन घुमाने में आवाज आना
हाथ, बाजू और उंगलियों में कमजोरी
गर्दन, कमर या कंधे में बेतहाशा दर्द
यह भी पढ़ें: क्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन, जानें प्रेग्नेंसी के बाद कैसे मिलता है इससे छुटकारा
सर्वाइकल पेन से बचने के लिए क्या करें
1. खराब लाइफस्टाइल को सुधाएं
2. कई तरह के योग-एक्सरसाइज सर्वाइकल पेन से राहत दिलाते हैं.
3.फीजियो थेरेपी से सर्वाइकल पेन ठीक करने में मदद मिलती है.
4. बर्फ से सिंकाई
5. एक ही जगह और पोजिशन में लगातार न बैठें
6. भारी सामान न उठाएं.
7. स्ट्रेस से बचें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















