Dark Chocolate for Hair Growth: क्या बालों के लिए सुपरफूड है डार्क चॉकलेट? जानें इसके छुपे फायदे
डार्क चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. आपके शरीर में फ्री रेडिकल्स नामक नुकसान पहुंचाने वाले तत्व होते हैं, जो बालों को कमजोर करते हैं.

जब भी आप डार्क चॉकलेट के बारे में सोचते हैं, तो आपके दिमाग में एक स्वाद से भरपूर मीठी चीज की तस्वीर बनने लगती है. इसका नाम सुनते ही आपका मन उसे किसी भी तरह खाने का करने लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ये फेवरेट मीठी-मीठी चीज आपके बालों को भी फायदा पहुंचा सकती है? जी हां, डार्क चॉकलेट में ऐसे पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो बालों को मजबूत बनाने, उनके बढ़ने में मदद करने और स्कैल्प को हेल्दी रखने में बहुत काम आते हैं. हैरान हो गए न? आइए जानते हैं कि कैसे ये चॉकलेट सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि आपके बालों की सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकती है.
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर
डार्क चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. आपके शरीर में फ्री रेडिकल्स नामक नुकसान पहुंचाने वाले तत्व होते हैं, जो बालों को कमजोर करते हैं और जल्दी सफेद होने और झड़ने का कारण बनते हैं. डार्क चॉकलेट के एंटीऑक्सीडेंट इन फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और बालों को उम्र से पहले सफेद होने से बचाते हैं. इनमें फ्लैवनॉल्स भी होते हैं, जो बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं और हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर भी कम होता है.
बालों की सेहत के लिए भारी मात्रा में पाए जाते हैं पोषक तत्व
डार्क चॉकलेट में ऐसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए बहुत अच्छे हैं. इसमें आयरन, कॉपर और जिंक जैसे मिनरल्स होते हैं. आयरन बालों के रोम छिद्रों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है, जिससे बाल अच्छे से बढ़ते हैं. कॉपर शरीर में कोलेजन बनाने में मदद करता है, जो बालों को मजबूत बनाता है और जिंक स्कैल्प यानी सिर की स्किन को हेल्दी रखता है. ये सभी पोषक तत्व मिलकर बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं.
सन डैमेज से बचाती है डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प को सूरज की हानिकारक UV किरणों से भी बचाते हैं. इससे बाल सूरज की वजह से जल्दी खराब या कमजोर नहीं होते. यह बालों को मजबूत और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं.
सही डार्क चॉकलेट कैसे चुनें?
बालों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसी डार्क चॉकलेट चुनना भी जरूरी है जिसमें कम से कम 70% कोको हो. ये मिल्क चॉकलेट से बेहतर होती है क्योंकि मिल्क चॉकलेट में ज्यादा चीनी और दूध के तत्व होते हैं, जो अच्छे असर को कम कर सकते हैं. आप अपने खाने या बालों की देखभाल में डार्क चॉकलेट शामिल कर सकते हैं यह बालों को स्वस्थ रखने का एक अच्छा तरीका है. लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा न खाएं. अच्छे नतीजे के लिए बैलेंस डाइट लें और बालों की सही देखभाल भी करें.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL





















