एक्सप्लोरर
परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान!

नई दिल्लीः आप भी अपनी कार में खूशबू के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन क्या बदबू भगाने का इंतजाम जान पर मुसीबत बन सकता है? आप भी हैरान रह गए ना. लेकिन कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल कर रही थी कि जिसके मुताबिक, गाड़ी में परफ्यूम का इस्तेमाल (चाहे वो कार का परफ्यूम हो या एंटी स्टैटिक स्प्रे) हो और आपने लाइटर या माचिस को जलाया है तो गाड़ी में आग लग सकती है. इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज़ ने पड़ताल की और जाना कि क्या सचमुच एसी चली कार में जिसमें उड़ने वाले परफ्यूम की बोतल रखी है और जिसकी विंडो चारों बंद हैं. वहां किसी टाइप की आग जैसे लाइटर या माचिस से जलाएं तो हादसा हो सकता है? इस संबंध में एबीपी न्यूज़ ने दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में रसायन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर नित्यानंद अगस्ती से बात की जिसमें हमने उनसे पूछा कि क्या इस anti-static spray स्प्रे की वजह से कार में आग लग सकती है? क्या होता है एंटी स्टैटिक स्प्रे (anti-static spray)-
- इसका इस्तेमाल किसी भी सतह या वातावरण से नमी हटाने के लिए किए जाता है.
- ये किसी सतह या वातावरण को सुखाने का काम करता है.
- इसमें एल्कोहल बेस्ड कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.
- स्प्रे में इस्तेमाल किए जाने वाले कैमिकल आग पकड़ सकते हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL
























