Kitchen Hacks: रक्षाबंधन पर काजू और कोको पाउडर से बनाएं टेस्टी मिठाई, जानिए कोको ऑरेंज बाइट की रेसिपी
Sweet For Raksha Bandhan: काजू से घर में टेस्टी बर्फी बना सकते हैं. रक्षाबंधन के लिए ये परफेक्ट स्वीट है आप इस रेसिपी को अपने भाई के लिए जरूर ट्राई करें.

Coco Orange Bite Recipe: रक्षाबंधन पर अगर आप मार्केट की बनी मिठाई नहीं खाना चाहते हैं तो घर में काजू से टेस्टी बर्फी बना सकते हैं. इसमें पड़ने वाला कोको पाउडर इसके स्वाद को और बढ़ा देता है. बच्चों को भी ये कोको ओरेंज बहुत पसंद आएगी. ये एक ऐसी स्वीटडिश है जो कई दिनों तक खराब नहीं होगी. काजू और चॉकलेट के स्वाद वाली ये बर्फी खाने में जितनी टेस्टी लगती है इसे बनाना उतना ही आसान है. जानिए कोको ओरेंज बाइट की रेसिपी.
कोको ऑरेंज बाइट की सामग्री
आपको इसे बनाने के लिए 1 kg काजू चाहिए. इसमें 700 ग्राम चीनी का इस्तेमाल करें. कोको नीस 150 ग्राम और 50 ग्राम कोको पाउडर चाहिए. इसमें चॉकलेट ग्लेज़ब्राउन डस्ट 50 ग्राम और 4 पीस फ्रेश संतरे के चाहिए.
कोको ऑरेंज बाइट की रेसिपी
1- सबसे पहले आप काजू को पानी में करीब आधा घंटे के लिए भिगो दें.
2- अब काजू को पीस कर आटा की तरह गूंथ लें.
3- अब काजू के पेस्ट को धीमी आंच पर 15 से 20 मिनट तक भून लें.
4- फ्रेश संतरे का जूस निकाल कर 6-8 मिनट पैन में गर्म कर लें.
5- अब काजू के आधे आटे के साथ इस संतरे के जूस को मिला लें और आधे से थोड़ा कम बचा लें.
6- बचे हुए काजू के आटे में कोको पाउडर मिला लें.
7- अब बर्फी बनाने के लिए पहले संतरे वाले काजू के डो की एक परत रखें और उसके ऊपर चॉकलेट वाला डो रखें.
8- इसके ऊपर आपको चॉकलेट ग्लेज़ डालना है और चौकोर टुकड़ों में काट लें.
9- बर्फी को कोकोनी से गार्निश करें.
10- तैयार हैं एकदम स्वादिष्ट कोको ऑरेंज बाइट.
ये भी पढ़ें: Sweet Recipe: राखी पर बनाएं लौकी की बर्फी, हेल्दी भी टेस्टी भी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















