एक्सप्लोरर
मर्द बिल्कुल इग्नोर ना करें ये 5 सिग्नल्स, हो सकती है ये सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम!
1/7

थकान होना- कई बार एनर्जी के कारण तो कई बार स्ट्रेस के कारण थकान होने लगती है. या फिर बहुत ज्यादा फीजिकल वर्क करने से भी थकान हो जाती है. ठीक से ना सोना, 6 से 8 घंटे की नींद ना लेना भी थकान का कारण हो सकता है लेकिन कई बार बहुत ज्यादा थकान किसी सीरियस हेल्थ इश्यू के कारण भी हो सकती है. कई बार थकान कैंसर, कोंजेस्टिव हार्ट फेल्योर, डायबिटीज, इंफेक्शन, किडनी या लीवर डिजीज के कारण भी होने लगती है. इतना ही नहीं, एनीमिया, डिप्रेशन, स्लिपिंग डिस्ऑर्डर या थॉयरॉयड ग्रंथि खराब होने की वजह से भी थकान होने लगती है. अगर आपको जरूरत से ज्यादा थकान महसूस होती है तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह पर चेकअप करवाएं.
2/7

इंपोटेंस (नपुंसकता)- बहुत से पुरुषों को एक मोड़ पर इरेक्शन की दिक्कत होती है. अगर आपको पिछले कई सप्ताह से इरेक्शन प्रॉब्लम लगातार हो रही है तो अपने डॉक्टर से जांच करवाएं. कई बार लाइफस्टाइल चेंज होने, वेट कम करने और एक्सरसाइज करने से भी इस समस्या को हल किया जा सकता है. जबकि कई पुरुषों को दवा की जरूरत पड़ती है. कई बार पुरुषों को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दिक्कत भी होने लगती है. इरेक्टाइल डिस्फंक्शन होने पर कई और सीरियस प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं जैसे हार्ट डिजीज, डायबिटीज, किडनी डिजीज, वस्कुलर डिजीज या हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम्स. एक रिसर्च के मुताबिक, आधे से अधिक पुरुष 40 की उम्र तक आते-आते एक बार जरूर इरेक्शन की प्रॉब्लम फेस करते हैं.
Published at : 14 Dec 2016 01:26 PM (IST)
Tags :
Prostate CancerView More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















